नई दिल्लीः अपनी चुनावी प्रचार यात्रा में पीएम मोदी रविवार यानी 10 मार्च को सपा के गढ़ आजमगढ़ पहुंचे। आजमगढ़ में पीएम मोदी ने कहा कि 2024 में भी किए जा रहे शिलान्यासों को भी कोई चुनाव के चश्मे से न देखे ये विकास के लिए मेरी अनंत यात्रा का परिणाम है। मैं वर्ष 2047 […]
नई दिल्लीः अपनी चुनावी प्रचार यात्रा में पीएम मोदी रविवार यानी 10 मार्च को सपा के गढ़ आजमगढ़ पहुंचे। आजमगढ़ में पीएम मोदी ने कहा कि 2024 में भी किए जा रहे शिलान्यासों को भी कोई चुनाव के चश्मे से न देखे ये विकास के लिए मेरी अनंत यात्रा का परिणाम है। मैं वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में परिवारवाद, जातिवाद, लालू यादव के बयान को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि परिवारवादी लोग मोदी को लगातार गाली दे रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का अपना परिवार नहीं है लेकिन ये लोग भूल जाते हैं कि मोदी का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है। इसीलिए जनता ही कह रही है ‘मैं हूं मोदी का परिवार’। पीएम ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश की पूरी सफाई में आजमगढ़ को पीछे नहीं रहना है।
पीएम ने आगे कहा कि आज केवल आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ यहां से हो रहा है। जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिना जाता था। आज वही आजमगढ़ देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। उन्होंने कहा कि आज आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण हुआ है।