Inkhabar logo
Google News
Loksabha Election: उमर अबदुल्ला की महबूबा को दो टूक, कांग्रेस के प्रति नरम रुख

Loksabha Election: उमर अबदुल्ला की महबूबा को दो टूक, कांग्रेस के प्रति नरम रुख

नई दिल्लीः नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अबदुल्ला ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति को स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोकसभा चुनाव में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हम पीडीपी के साथ सीट साझेदारी के लिए समझौता नहीं करेंगे। ये बातें उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पीडीपी ने जम्मू कश्मीर में भाजपा को सत्ता में लाया गया है और लोगों को धोखा दिया। पीडीपी के पास कोई विश्वसनीयता नहीं है।

…तो इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होतेः उमर

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर मुझे पता होता कि अगर नेशनल कांन्फ्रेंस की सीटें गंवा साझेदारी करनी पड़ेगी तो उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होती। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी कहेंगे कांग्रेस के लिए छोड़ दें तो वो सीट छोड़ देंगे लेकिन पीडीपी को सीट देना पसंद नहीं करेंगे। उमर ने कहा कि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है और पीडीपी तीसरे नंबर पर। उन्होंने कहा कि हम सभी तीन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

लालू को भी नसीहत

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पीएम मोदी पर परिवारवाद वाले तंज पर उमर ने कहा कि वह ऐसे व्यक्तिगत नारों के पक्ष में नहीं हैं। इन सब बयानों से किसी तरह का फायदा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जब भी हम ऐसे नारे लगाते हैं, तो इससे हमें नुकसान होता है। वोटर इन सब से प्रभावित नहीं होते हैं, वे जानना चाहते हैं कि वर्तमान में उनके सामने जो समस्याएं हैं उनका समाधान कैसे होगा। हम वास्तव में ऐसे बयान देकर सेल्फ-गोल करते हैं या पीएम मोदी को गोल करने का ऑफर देते हैं।

Tags

India AllianceinkhabarJammu KashmirLalu yadavLoksabha Electionumar abdullah
विज्ञापन