नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आंध्र प्रदेश में भी एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात बन चुकी है। चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण ने अमित शाह और जेपी नड्डा से भेंट की। इस मुलाकात के बाद सीट शेयरिंग का रास्ता पक्ता हो चुका है। लगभग 50 मिनट तक चली इस बैठक में टीडीपी, बीजेपी और जनसेना के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा हुई और यह चर्चा सार्थक रही।
भाजपा और जनसेना को 8 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटें मिल सकती हैं। वहीं, टीडीपी 17 लोकसभा और 145 विधानसभा सीटों पर ताल ठोक सकती है। कहा जा रहा है कि भाजपा अराकू, राजमुंदरी, नरसापुरम, तिरूपति, हिंदूपुर, राजमपेट लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं, जनसेना अनकापल्ली, काकीनाडा या मछलीपट्टनम सीट से प्रत्याशी उतार सकती है। वहीं एनडीए गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां जल्द ही इस बारे में आधिकारिक ऐलान कर सकती हैं।
आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी साथ होने हैं। ऐसे में सीट बंटवारे को लेकर देरी हो रही थी। वहीं, कुछ सीटों और उम्मीदवारों को लेकर भाजपा और टीडीपी में मतभेद भी थे। सूत्रों के अनुसार बीजेपी 25 सीटों में 6 सीटों की मांग कर रही थी, जबिक टीडीपी 4 सीटें देने के लिए तैयार थी। ऐसे में ये फॉर्मूला तय किया गया कि बीजेपी और जनसेना दोनों मिलकर 8 लोकसभा सीट और 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है। 2025…
करेला, स्वाद में कड़वा होने के बावजूद, सेहत के लिए अत्यंत लाभदायक है। विशेषकर इसका…
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…