नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इस उलटफेर के बाद कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। लोकसभा चुनाव से पहले कुरुक्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बता दें कि उनके भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें काफी दिनों से चल रही थी।
बता दें कि नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से 2004 से 2009 और 2009 से 2014 तक कांग्रेस से सांसद रहे हैं। हरियाणा की राजनीति में नवीन जिंदल बड़े चेहरों में गिने जाते हैं। दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में नवीन जिंदल को पटका पहनाकर महासचिव विनोद तावड़े ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
दिल्ली में आयोजित बीजेपी के मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान नवीन जिंदल ने कहा कि आज मेरे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के सपने में शामिल होकर योगदान दे सकूं। भाजपा के नेतृत्व ने मुझे ये मौका दिया इसके लिए बहुत आभारी हूं।