नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लग चुकी हैं। इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन के नेता सोमवार को दिल्ली में लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर बैठक करेंगे। कई राजनीतिक दल के नेता दिल्ली में पहुंच चुके हैं। बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से आप सांसद संदीप पाठक दिल्ली […]
नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लग चुकी हैं। इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन के नेता सोमवार को दिल्ली में लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर बैठक करेंगे। कई राजनीतिक दल के नेता दिल्ली में पहुंच चुके हैं। बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से आप सांसद संदीप पाठक दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और आप विधायक सौरभ भारद्वाज भी हिस्सा लेंगे। आम आदमी पार्टी बैठक में दिल्ली और पंजाब में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस मंथन करेगी।
लोकसभा चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर कई राज्यों में कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों के बीच घमासान जारी है। कांग्रेस ने सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन की पार्टियों से बातचीत शुरू कर दी है। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं को गठबंधन के अन्य नेताओं से बातचीत करने के लिए कहा था, जो अब शुरू हो गई है।
सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस की सदस्यीय कमेटी ने राज्य के कांग्रेस प्रमुखों के साथ बातचीत कर चुकी है। जिसकी रिपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी गई है। खरगे ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी थी कि वो गठबंधन के नेताओं से बातचीत करें और सीट बंटवारे पर अपनी बात रखें। बता दें कि 28 विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लोकसभा चुनावों में मुकाबला करने के लिए गठबंधन बनाया है।