नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस ने भी शुरु कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हैदराबाद में गुरुवार यानी 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान की तस्वीर दिखाने से जनता का पेट नहीं भरेगा। उन्होंने कहा कि देश में जब भी […]
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस ने भी शुरु कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हैदराबाद में गुरुवार यानी 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान की तस्वीर दिखाने से जनता का पेट नहीं भरेगा। उन्होंने कहा कि देश में जब भी संकट आता है तब पीएम मोदी चीन, पाकिस्तान और भगवान का नाम लेकर बहाने बनाने लगते हैं। उन्होंने कहा कि हजार बर्क गिरे लाख आंथियां उट्ठें वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना चुनाव में मिली जीत का जिक्र करते हुए कहा कि हजार बर्क गिरे लाख आंधियां उट्ठे वो फूल खिल कर रहेंगे जो खिलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी यहां अकेले लड़ी और हमें आप सबकी मेहनत से जीत मिली। हमें अपने काम से तेलंगाना को एक मॉडल बनाना है। ताकि देश की बाकी सरकारें इस मॉडल को अपनाएं और मिसाल दें।