Loksabha Election: खड़गे ने किया चुनाव प्रचार का शंखनाद, पीएम पर साधा निशाना

नई दिल्लीःकांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज रविवार यानी 28 जनवरी को देहरादून पहुंचे। वहां खड़गे ने जनसभा को संबधित करते हुए लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को भी जमकर कोसा। खड़गे ने पीएम मोदी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 15 लाख कहां है, काला धन कहां है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया लेकिन पहले से भी कम हो गई।

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

खड़गे ने सबसे पहले वक्त से लेट पहुंचने के लिए जनता से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि देरी इसलिए हुई क्योंकि आजकल उड़ान भरने के लिए भी मोदीजी की परमिशन लेनी पड़ती है। फिर हेलिकॉप्टर में चढ़ने, उतरने, हेलिकॉप्टर लैंडिंग में भी उनकी अनुमति लेनी पड़ती है। खड़गे ने कहा कि हमने जो बनाया, उन सबको भाजपा सरकार बेचकर खा रही है। हमारे समय में रसोइ गैस 450 का था तो इनके जमाने मे 1000 पार हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारी नेता इंदिरा गांधी ने देश को एक रखने के लिए अपनी जान दीं। ृ

पीएम मोदी चाय बेचते रहतेः पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि मैं भाजपा सरकार और उनकी पार्टी से पूछता हूं कि आजादी के लिए आपके कितने नेता जेल गए, कितने बर्बाद हुए। खड़गे ने कहा कि बीजेपी, आरएसएस का एजेंडा है, सुबह उठते ही कांग्रेस को गालियां देना। 70 साल में अगर हम कुछ नहीं करते और संविधान न बचाते, लोकतंत्र को न बचाते तो मोदी जी आप प्रधानमंत्री न बनते। आप चाय बेचते फिरते और मेरे जैसा किसान का बेटा

ये भी पढ़ेः

Tags

bjpbjp governmentIndia AllianceINKHABABRmallikarjun kharge
विज्ञापन