नई दिल्लीः इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कवायद तेज हो गई है। 8 दिसंबर को जहां कांग्रेस और आप के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई थी। वहीं आज गठबंधन के घटक दल महाविकास अघाड़ी शिवसेना ( उद्धव ठाकरे ), एनसीपी और कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर माथा पच्ची करेगी। अब इंडिया […]
नई दिल्लीः इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कवायद तेज हो गई है। 8 दिसंबर को जहां कांग्रेस और आप के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई थी। वहीं आज गठबंधन के घटक दल महाविकास अघाड़ी शिवसेना ( उद्धव ठाकरे ), एनसीपी और कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर माथा पच्ची करेगी। अब इंडिया गठबंधन के सूत्रधार नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भी अपनी मंशा साफ कर दी है। बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने साफ शब्दों में कहा कि 16 सीटों से कम मंजूर नहीं क्योंकि पिछली बार हम 17 सीटों पर लड़े थे और 16 सीटें जीते थे।
कांग्रेस ने सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन के घटक दलों से बातचीत करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। ये समिति बैठक के दौरान की गई बातचीत का ब्योरा मल्लिकार्जुन खड़गे को देगी। वहीं जदयू ने सीट बंटवारे पर खुलकर अपनी बात रखी है। मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 16 सीटें मिलनी चाहिए। पिछली बार हम 17 सीटों पर लड़े थे और 16 सीटें जीते थे। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी 16 सीटों की मांग की थी।
एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान विजय चौधरी ने कहा कि जदयू का गठबंधन राजद के साथ है और राजद का गठबंधन कांग्रेस और वाम दलों के साथ है। उन्होंने कहा कि उसके पहले हम एनडीए में थे। विजय चौधरी ने कहा कि सीटों के बंटवारे में अब देरी करना उचित नहीं है। अगर सीट शेयरिंग में देरी की गई तो नुकसान इंडिया गठबंधन का होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जदयू अचानक कुछ नहीं बोलती है। सबकुछ पहले से ही तय है।
ये भी पढ़ेः