नई दिल्लीः शिवसेना ( उद्धव गुट ) के सांसद संजय राउत ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के संयोजक या अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए अभी कोई मीटिंग नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए बहुत कम समय बाकी है और इसलिए विपक्षी पार्टियों ने बीते 19 दिसंबर को हुए बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर फैसला हो गया है। वहीं एनसीपी सांसद ( शरद पवार गुट ) सुप्रीया सुले ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर बातें स्पष्ट हो गई है और आने वाले 8 से 10 दिनों में चीजें सामने आ जाएंगी।
संजय राउत ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन के संयोजक या अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए अभी कोई बैठक तय नहीं हुई है। साथ हीं उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में समय कम बचा है। 19 दिसंबर को हुए बैठक में जल्द से जल्द सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री पद के चेहर को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे करने के सवाल पर कहा कि पहले चुनाव जीतना महत्वपूर्ण है नेतृत्व कौन करेगा उसका फैसला बाद में किया जाएगा।
राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने विपक्षी गुट का चेहरा लोगों के सामने रखने की इच्छा वय्कत की है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की मांग है कि चेहरा कोई भी हो सर्वसम्मति हो, जो इस गठबंधन के संयोजक या अध्यक्ष के रुप में काम करे। दूसरी ओर टीएमसी सांसद सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में अगर एनडीए सरकार को हटाना है तो इंडिया गठबंधन को सभी उचित कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में सभी 42 सीटें जीतने की कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ेः
Tech News: न्यू ईयर में बदले Sim Card खरीदने से जुड़े ये नियम
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…