Advertisement

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव में कितना प्रभावी रहेगा मोदी फैक्टर, लोगों ने स्पष्ट की अपनी राय

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव करीब है और पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना तय है। वहीं इस बार चुनाव सात चरणों में होंगे और नतीजे 4 जून को आएंगे। इससे पहले आईटीवी नेटवर्क द्वारा कराए गए सर्व में जनता से लोकसभा में मोदी फैक्टर, मोदी सरकार का कार्यकाल से लेकर 2024 में किसकी […]

Advertisement
Loksabha Election: लोकसभा चुनाव में कितना प्रभावी रहेगा मोदी फैक्टर, लोगों ने स्पष्ट की अपनी राय
  • April 4, 2024 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव करीब है और पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना तय है। वहीं इस बार चुनाव सात चरणों में होंगे और नतीजे 4 जून को आएंगे। इससे पहले आईटीवी नेटवर्क द्वारा कराए गए सर्व में जनता से लोकसभा में मोदी फैक्टर, मोदी सरकार का कार्यकाल से लेकर 2024 में किसकी बनेगी सरकार सहित अन्य सवाल पूछे गए। जिस पर लोगों ने अपनी स्पष्ट राय दी। आईए देखते हैं लोगों की राय

1. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है ?
इस पर 24.91 फीसदी लोगों ने कहा विकास, 15.55 प्रतिशत लोगों का मानना है महंगाई, 14.66 फीसदी लोगों का कहना है भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई, 31.55 फीसदी लोगों ने कहा बेरोजगारी और 13.33 फीसदी लोगों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

2. सर्वे में दूसरा सवाल पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में आप किस आधार पर वोट देंगे ?

इसके जवाब में 24.66 फीसदी लोगों ने कहा पार्टी के आधार पर, 18.22 प्रतिशत लोगों ने कहा उम्मीदवार को देखकर, 1.77 फीसदी लोगों ने कहा धर्म और जाती के आधार पर, 54.22 फीसदी लोगों ने कहा काम-काज देखकर और 1.33 प्रतिशत लोगों ने अपनी राय देने से मना कर दिया।

3. तीसरा सवाल पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल कैसा रहा ?

इस पर 24.68 फीसदी लोगों ने कहा खराब, 25.33 प्रतिशत लोगों का मानना है अच्छा, 35.11 फीसदी लोगों ने कहा बहुत अच्छा और 14.88 फीसदी लोगों ने अपनी राय नहीं दी।

4. चौथा सवाल पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में मोदी फैक्टर कितना काम करेगा ?

इस पर 15.46 फीसदी लोगों ने कहा थोड़ा, 25.77 प्रतिशत लोगों ने कहा ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। वहीं 34.11 फीसदी लोगों ने कहा बहुत ज्यादा, 28.22 फीसदी लोगों ने कहा मोदी फैक्टर का असर बिल्कुल नहीं पड़ेगा। इसके अलावा 1.44 फीसदी लोगों ने नहीं कह सकते हैं जवाब दिया।

5. पांचवा सवाल पूछा गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी ?   

इस प्रश्न के जवाब में 44.88 फीसदी लोगों ने कहा भाजपा और सहयोगी दलों की, 40.57 प्रतिशत लोगों ने कहा कांग्रेस और उनके सहयोगी दल की, 5.38 फीसदी लोगों ने कहा क्षेत्रिय दलों की साझा सरकार और 9.22 फीसदी लोगों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

Advertisement