नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल से शुरू हो गया है। इस चरण में वोटिंग 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं सुबह सात बजे से शुरु हुआ मतदान का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है।
बता दें कि पहले चरण में राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है। वहीं तमिलनाडु की 39, मेघालय की 2, उत्तराखंड 5, अरुणाचल प्रदेश 2, अंडमान निकोबार द्वीप समूह 1, मिजोरम 1, नगालैंड 1, पुडुचेरी 1, सिक्किम 1 और लक्षद्वीप की एक लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है।
पहले चरण के मतदान के तहत त्रिपुरा में दोपहर तीन बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। त्रिपुरा में तीन बजे तक 68.35 फीसदी वोटिंग हुई है। लक्षद्वीप में सबसे कम 29.91% मतदान हुआ है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में दोपहर एक बजे तक 50.90 फीसदी वोटिंग हुई है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश की सभी आठ सीटों पर दोपहर एक बजे तक 38.96 फीसदी वोटिंग हुई है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सहारनपुर में 42.32 फीसदी, कैराना में 37.92 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 34.51 प्रतिशत, बिजनौर में 36.08 फीसदी, नगीना में 38.28 फीसदी, मुरादाबाद में 35.25 फीसदी, रामपुर में 32.86 फीसदी और पीलीभीत में 38.51 फीसदी मतदान हुआ है।
ये भी पढ़ेः बेंगलुरु में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने पर रॉड से हमला, तीन जख्मी
Weather Update: फिर बदलेगा राजधानी में मौसम का मूड, IMD ने जारी किया अलर्ट
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…