Loksabha Election: 16 या 17 मार्च को हो सकता है चुनाव के तारीखों का ऐलान, शीर्ष अधिकारियों को दी गई यह सलाह

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के ऐलान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। फिलहाल जो संकेत मिल रहे है उसके तहत 16 या 17 मार्च को तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। 2019 में लोकसभा चुनाव का ऐलान 10 मार्च को ही कर दिया गया था। हालांकि, इससे पहले चुनाव आयुक्तों के दोनों […]

Advertisement
Loksabha Election: 16 या 17 मार्च को हो सकता है चुनाव के तारीखों का ऐलान, शीर्ष अधिकारियों को दी गई यह सलाह

Sachin Kumar

  • March 13, 2024 10:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के ऐलान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। फिलहाल जो संकेत मिल रहे है उसके तहत 16 या 17 मार्च को तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। 2019 में लोकसभा चुनाव का ऐलान 10 मार्च को ही कर दिया गया था। हालांकि, इससे पहले चुनाव आयुक्तों के दोनों ही रिक्त पदों को भरा जा सकता है। जिसे लेकर 14 मार्च को पीएम की अगुआई में चयन समिति की अहम बैठक तय है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही नियुक्ति के आदेश जारी किए जा सकते हैं।

आयोग ने अधिकारियों को दिया निर्देश

सूत्रों की मानें तो आयोग ने इस बीच 16 और 17 मार्च के दिन को आरक्षित कर लिया है। साथ ही अपने उच्च अधिकारियों को शहर से बाहर न जाने के लिए कहा है। चुनाव आयोग ने 2019 में भी लोकसभा चुनाव का ऐलान रविवार को किया था। इसी बीच, वैसे भी जिस तरह से चुनावी हलचल बढी है, उससे यह साफ है कि लोकसभा चुनाव कभी भी ऐलान हो सकता है। भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए अब तक अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है।

आयोग को जारी करने है चुनावी बॉन्ड

अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव के ऐलान सहित चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने को लेकर चुनाव आयोग पर जिस तरह से दबाव है, उससे साफ है कि आयोग के लिए अगले कुछ दिन भारी व्यस्तताओं से भरे हुए रहेंगे। इसकी शुरूआत वैसे तो 14 मार्च से हो जाएगी। आयोग में चुनाव आयुक्तों के खाली पदों को भरने के लिए 14 मार्च को चयन समिति की बैठक होगी। ज्यादा संभावना है कि इसी दिन देर रात तक इनकी नियुक्ति के भी आदेश जारी हो जाए।

Advertisement