नई दिल्लीः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिहार के तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। सीपीआई इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। बता दें कि सीपीआई नेता डी राजा ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के दौरान कही। इसके साथ ही सीपीआई ने बेगूसराय, बांका और मधुबनी सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी दलों से सकारात्मक, सहयोगात्मक और लचीला रुख अपनाते हुए सम्मानजनक समझौता करने की आवश्यकता है। भाकपा राज्य ईकाई ने भाजपा को हराने के लिए ही तीन सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। ऐसे तो दर्जन भर सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ने पर सहमती दी थी।
जानकारी दे दें कि सीपीआई के महासचिव डी राजा ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार से उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात की थी। यह मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली थी। वहीं मंगलवार यानी 9 दिसंबर को उन्होंने मीटिंग से जुड़ी जानकारी मीडिया में साझा की। उन्होंने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का टॉप लीडर करार दिया। डी राजा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सोच रहे हैं कि विपक्षी दलों का गठबंधन टूट जाएगा लेकिन ऐसा होगा नहीं।
ये भी पढ़ेः
अब श्रुतिका ने टाइम गॉड बनकर पूरा गेम ही बदल दिया है. उन्होंने पूरे घर…
यूपी के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
नंबर 1 की पोजिशन हासिल करने के लिए उन्होंने एक के बाद एक 3 ऐसी…
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।…
उन्होंने देश में बढ़ते यौन शोषण के मामलों और रेप की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर सियासी घमासान शुरू हो चुका…