Loksabha Election: नीतीश कुमार और डी राजा में हो गई डील, सीपीआई बिहार के तीन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

नई दिल्लीः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिहार के तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। सीपीआई इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। बता दें कि सीपीआई नेता डी राजा ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के दौरान कही। इसके साथ ही सीपीआई ने बेगूसराय, बांका और मधुबनी सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

नीतीश और डी राजा की हुई थी मुलाकात

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी दलों से सकारात्मक, सहयोगात्मक और लचीला रुख अपनाते हुए सम्मानजनक समझौता करने की आवश्यकता है। भाकपा राज्य ईकाई ने भाजपा को हराने के लिए ही तीन सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। ऐसे तो दर्जन भर सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ने पर सहमती दी थी।

नीतीश को बताया टॉप लीडर

जानकारी दे दें कि सीपीआई के महासचिव डी राजा ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार से उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात की थी। यह मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली थी। वहीं मंगलवार यानी 9 दिसंबर को उन्होंने मीटिंग से जुड़ी जानकारी मीडिया में साझा की। उन्होंने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का टॉप लीडर करार दिया। डी राजा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सोच रहे हैं कि विपक्षी दलों का गठबंधन टूट जाएगा लेकिन ऐसा होगा नहीं।

ये भी पढ़ेः

Tags

CPI LAEADER D RAJAD RajaINDAI ALLIANCEinkhabarNitish Kumar
विज्ञापन