Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabha election: नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे सीपीआई नेता, सीट बंटवारे को लेकर होगी बात

Loksabha election: नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे सीपीआई नेता, सीट बंटवारे को लेकर होगी बात

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को नजदीक आते देख इंडिया गठबंधन के नेताओें ने चहलकदमी शुरु कर दी है। एक तरफ सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और आप नेताओं के बीच बैठक हुई तो दूसरी तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सीपीआई नेता डी राजा के बीच शीट शेयरिंग को लेकर बैठक करेंगे। ये बैठक […]

Advertisement
Loksabha election: नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे सीपीआई नेता, सीट बंटवारे को लेकर होगी बात
  • January 8, 2024 7:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को नजदीक आते देख इंडिया गठबंधन के नेताओें ने चहलकदमी शुरु कर दी है। एक तरफ सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और आप नेताओं के बीच बैठक हुई तो दूसरी तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सीपीआई नेता डी राजा के बीच शीट शेयरिंग को लेकर बैठक करेंगे। ये बैठक सीएम आवास पटना में होगी। इससे पहले रविवार यानी 7 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस और राजद नेताओं की बैठक हुई थी लेकिन सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बनी।

बिहार में 16 सीटें मिलनी चाहिएः जदयू

जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने साफ कर दिया है कि पार्टी को बिहार में 16 सीटें चाहिए। बता दें कि रविवार यानी 7 दिसंबर को दिल्ली में राजद और कांग्रेस के बीच बैठक हुई थी लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर कुछ खास बात नहीं बनी थी। वहीं राजद नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बैठक में हुए चर्चा के बार में अवगत करा दिया था। जिसके बाद केसी त्यागी ने अपनी मांग रख दी। बता दें कि रविवार की बैठक में कांग्रेस की तरफ से मुकुल वासनिक, बिहार कांग्रेस प्रदेश अखिलेश प्रसाद सिंह और राजद की तरफ से मनोज झा शामिल हुए थे।

सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस ने गठित की कमेटी

इंडिया गठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत करने के लिए पार्टी ने कमेटी गठित कर दी है। कांग्रेस की पांच सदस्यीय कांग्रेस नेश्नल एलायंस कमेटी में संयोजक मुकुल वासनिक के अलावा पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश को शामिल किया है। इस कमेटी को ही लोकसभा चुनाव में अलग-अलग दलों से सीट शेयरिंग पर चर्चा कर कांग्रेस आलाकमान को रिपोर्ट सौंपने का जिम्मा दिया गया है।

ये भी पढेः

Advertisement