नई दिल्लीः कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दी है। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस शेष सीटों को अंतिम रूप देने के लिए आज उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ […]
नई दिल्लीः कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दी है। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस शेष सीटों को अंतिम रूप देने के लिए आज उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ बैठक करेगी।
पटोले ने कहा कि हमने महाराष्ट्र की 18-19 सीट पर चर्चा की है। 12 सीट को फाइनल कर दिया गया है और आज यानी 21 मार्च को हमारी शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ बैठक है। बैठक के दौरान चर्चा होगी और सभी सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान एक – दो दिन के भीतर कर दिया जाएगा। वहीं इससे पहले सीईसी की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और समिति के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। हालांकि राहुल गांधी इस बैठक में मौजूद नहीं थे।
लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर पार्टी नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि हम कुछ सीट का ऐलान करने जा रहे हैं और बाद में हम अन्य सीट की भी घोषणा करेंगे। महा विकास अघाड़ी (एमवीए) बरकरार है और हम सभी एक साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता वाली समिति महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के लिए उम्मीदवारों की सूची पर विचार-विमर्श कर रही है। वहीं कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि किसी भी समय उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। कांग्रेस ने अब तक दो सूचियों में 82 उम्मीदवारों की घोषणा की है।