नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक समाप्त हो गई है। पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और सीईसी के मेंबर शामिल हुए। बैठक में राजस्थान और उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। पार्टी सूत्रों के अनुसार अशोक गहलोत के बेटे वैभव को […]
नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक समाप्त हो गई है। पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और सीईसी के मेंबर शामिल हुए। बैठक में राजस्थान और उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। पार्टी सूत्रों के अनुसार अशोक गहलोत के बेटे वैभव को टिकट दी जा सकती है।
बता दें कि चुनाव समिति की पहली मीटिंग 7 मार्च को हुई थी। 8 मार्च को 39 सीटों के लिए पहली सूची जारी की थी। इसमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा की लोकसभा सीटों के लिए नामों का ऐलान किया गया था। इनमें से 16 केरल से, सात कर्नाटक से, 6 छत्तीसगढ़ से और 4 तेलंगाना से उम्मीदवार थे।
पहली सूची में कांग्रेस ने 39 में से 20 नए उम्मीदवार उतारे हैं। 19 सीटों पर पुराने उम्मीदवारों को ही टिकट दिया गया है। राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से लगातार दूसरी बार ताल ठोकेंगे। शशि थरूर को केरल के तिरुवनंतपुरम से लगातार चौथी उतारा गया है। छत्तीसगढ़ में 5 और तेलंगाना में 6 पुराने उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिए गए हैं। कांग्रेस ने भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और केसी वेणुगोपाल जैसे दिग्गजों को मैदान में उतारा दिया है।