नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में जनसभा को संबोधित करेंगे। उधर अखिलेश यादव 20 अप्रैल को मेरठ पहुंचेंगे। सीएम गुरुवार को किठौर विधानसभा क्षेत्र के सिसौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे हेलिकॉप्टर से सिसौली इंटर कॉलेज के मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। तीन बजे से उनकी सभा प्रस्तावित है। वे 50 मिनट तक वहां मौजूद रहेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पिलखुवा रवाना होंगे।
सीएम योगी का जिले में ये तीसरा दौरा है। इससे पहले वे मोदीपुरम में हुई पीएम मोदी की रैली में आए थे। गुरुवार यानी 18 अप्रैल को योगी किठौर विधानसभा क्षेत्र में ठाकुर बाहुल्य क्षेत्र सिसौली में आएंगे। ठाकुर समाज की कई जगह नाराजगी के चलते सीएम योगी सभा कर उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव 20 अप्रैल को रैली करेंगे। रैली हापुड़ रोड के नजदीक बिजली बंबा बाईपास के पास होगी।
अखिलेश लखनऊ से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से दोपहर 12:10 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे। रैली एक घंटे की होगी। उसके बाद दोपहर 1:10 बजे यहां से अमरोहा निकल जाएंगे। अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर और बिजनौर में रैली कर चुके हैं। बता दें कि मेरठ के बहसूमा में भी 13 अप्रैल को अखिलेश यादव आए थे। हालांकि, उनकी जनसभा अभी मेरठ में तय नहीं है। यहां यह उनकी पहली जनसभा होगी।
ये भी पढ़ेः किसी भ्रम में न रहें कि मोदी लहर है… BJP उम्मीदवार नवनीत राणा के बयान पर बवाल, बाद में दी सफाई
Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा पर उपद्रवियों ने किया पथराव, 20 लोग जख्मी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…