Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabha Election: चिराग ने सियासी अटकलबाजी पर लगाया विराम, दिल्ली बैठक में हो गया तय

Loksabha Election: चिराग ने सियासी अटकलबाजी पर लगाया विराम, दिल्ली बैठक में हो गया तय

नई दिल्लीः चिराग पासवान की एनडीए से कथित नाराजगी अब खत्म हो गई है। पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि चिराग पासवान एनडीए छोड़ इंडी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। ऐसी भी खबरें थी कि चिराग पासवान को मन मुताबिक सीटें नहीं मिल रही हैं लेकिन अब […]

Advertisement
Loksabha Election: चिराग ने सियासी अटकलबाजी पर लगाया विराम, दिल्ली बैठक में हो गया तय
  • March 13, 2024 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः चिराग पासवान की एनडीए से कथित नाराजगी अब खत्म हो गई है। पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि चिराग पासवान एनडीए छोड़ इंडी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। ऐसी भी खबरें थी कि चिराग पासवान को मन मुताबिक सीटें नहीं मिल रही हैं लेकिन अब इन सियासी अटकलों पर विराम लग गया है। बता दें कि चिराग पासवान को 5 सीट दी गई है और पशुपति पारस को राज्यपाल और बेटे प्रिंस यादव को बिहार कैबिनेट में मंत्री पद देने का प्रस्ताव दिया गया है।

पशुपति पारस पर चिराग का बड़ा बयान

चिराग पासवान ने जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मीडिया से भी बातचीत की। चिराग पासवान ने बताया कि वो गठबंधन में हैं और उनके पास किसी के कोटे की सीटें नहीं हैं। चिराग ने दम भरते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन 40 की 40 सीटें जीतेगा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता नहीं कि पशुपति पारस गठबंधन में हैं या नहीं।

मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं

चिराग पासवान ने आगे कहा कि गठबंधन में हमेशा मेरी रक्षा करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने रामविलास पासवान को हमेशा अपना दोस्त माना है। आज हमने फिर से अपने पुराने साथी एनडीए को मजबूत किया है। आज सीटों का बंटवारा भी हो गया है।

पीएम मोदी और अमित शाह का आभार

पासवान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार प्रकट करना चाहता हूं। आने वाले कुछ समय में एलजेपी इस इरादे से चुनाव लड़ेगी कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत हो और देश में 400 सीटों का लक्ष्य प्राप्त करें।

Advertisement