नई दिल्लीः बिहार में महागठबंधन के तीनों दल राजद, कांग्रेस और सीपीआई के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। बंटवारे के मुताबिक राजद को 26, कांग्रेस को 6 और सीपीआई को 5 सीटें मिली है लेकिन सीट शेयरिंग होने के बावजूद कांग्रेस के लिए संकट बरकरार है। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस की स्थिति एक […]
नई दिल्लीः बिहार में महागठबंधन के तीनों दल राजद, कांग्रेस और सीपीआई के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। बंटवारे के मुताबिक राजद को 26, कांग्रेस को 6 और सीपीआई को 5 सीटें मिली है लेकिन सीट शेयरिंग होने के बावजूद कांग्रेस के लिए संकट बरकरार है। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस की स्थिति एक अनार सौ बीमार वाली हो गई है। कांग्रेस को बिहार में 9 सीटें मिली है लेकिन टिकट के दावेदार कई है। खबरों के मुताबिक अभिनेत्री नेहा शर्मा भी कांग्रेस के टिकट पर भागलपुर से चुनाव लड़ सकती है। वहीं पप्पू यादव भी पूर्णिया से पीछे हटने को तैयार नहीं है।
इसके अलावा पटना साहिब से अंशुल अविजीत भी टिकट की मांग कर रहे है। बता दें कि अंशुल पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पुत्र है और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है। वहीं बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह भी दावेदारी पेश कर रहे हैं। वो पश्चिमी चंपारण से चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस तरह से तीन दिग्गज नेताओं के पुत्र भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। हालांकि सभी उम्मीदवारों के नाम पर फैसला 31 मार्च को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में लिया जाएगा।
पांचवें चरण के चुनाव में कांग्रेस मुजफ्फरपुर के मैदान में होगी। विधायक बिजेंद्र चौधरी पहले से ही तैयारी कर रहे हैं। चर्चा में आकाश सिंह का नाम भी हैं। आकाश का नाम पश्चिमी चंपारण के लिए भी चल रहा, जहां छठे चरण में चुनाव होना है। उनके अलावा पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी और शाश्वत केदार की भी दावेदारी है। शाश्वत केदार पूर्व मुख्यमंत्री केदार पाण्डेय के पोते हैं।