September 17, 2024
  • होम
  • वोट डालने पर मिलेगी फ्री बीयर से लेकर फूड तक….  कंपनियों ने दिया शानदार ऑफर

वोट डालने पर मिलेगी फ्री बीयर से लेकर फूड तक….  कंपनियों ने दिया शानदार ऑफर

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : April 25, 2024, 10:38 pm IST

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग शुरु हो चुकी है. बता दें कि पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है और दूसरे चरण की वोटिंग शुक्रवार यानी कि 26 अप्रैल 2024 को होने वाली है. इस बीच, एक मेट्रो सिटी में कंपनियों ने कई मजेदार घोषणाएं की हैं. कंपनियों ने वोटर्स को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए कई ऑफर दिए हैं.

फूड से लेकर मुफ्त बीयर

फूड से लेकर मुफ्त बीयर तक का ऑफर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दिया गया है. बेंगलुरु में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान होना है, मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कई ब्रांड, आउटलेट और कंपनियां ऑफर लेकर हाजिर हुई हैं. कई चीजों पर भारी डिस्काउंट भी दिया गया है.

20 फीसदी तक डिस्काउंट

SOCIAL नाम की एक पब ने वोटर्स के लिए खास पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत वोटर्स को फूड पर 20 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा. SOCIAL की मूल कंपनी इम्प्रेसारियो एंटरटेनमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की मुख्य विकास अधिकारी दिव्या अग्रवाल के अनुसार, यह सौदा उनके संबंधित शहरों में मतदान के बाद एक सप्ताह के लिए वैध है.

बीयर मिलेगी फ्री

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु का एक अन्य रेस्टो-पब डेक ऑफ ब्रूज 27 और 28 अप्रैल को पब में आने वाले वोटरों के लिए फ्री बीयर का एक मग और डिस्काउंट दिया जाएगा. टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर रैपिडो बेंगलुरु में दिव्यांग और सीनियर सिटीजन वोटर्स के लिए ऑटो कैब और बाइक दिए जाएगे, ताकि वे वोट डाल सकें.

 

ये भी पढ़ें: सनी लियोनी ने ग्रेट खली स्‍टाइल में कर दी ‘पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: सलमान खान के घर फाइनेंस करने वाला का हुआ खुलासा, पढ़े पूरी स्टोरी

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन