Loksabha election: भाजपा-टीडीपी का गठबंधन लगभग पक्का, 6 और 8 के फॉर्मूले पर बातचीत जारी

नई दिल्लीः आंध्र प्रदेश में भाजपा और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी का गठबंधन लगभग पक्का माना जा रहा है। खबरों के मुताबिक भाजपा 6 से 8 लोकसभा और 10 से 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं जनसेना 3 लोकसभा और 24 विधानसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतर सकती है। इस सब को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन.चंद्रबाबू नायडू ने मुलाकात भी की है। बता दें कि प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने हैं।

भाजपा ने तय किए उम्मीदवार

वहीं भाजपा ने संभावित उम्मीदवारों के नाम भी तय कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डी पुरेंदेश्वरी विशाखापट्टनम, अराक से गीता, अलेरु से तपन चौधरी या सी एम रमेश, नरसापुरम से रघु रामा कृष्णा राजू, विजयवाड़ा से पूर्व केंद्रीय मंत्री वाय एस चौधरी, राजमपेट से किरण कुमार रेड्डी और हिंदुपुर से परिपूर्णानंद स्वामी के चुनाव लड़ने की आशंका है।

पहले भी रह चुके हैं साथ

बता दें कि पहले भी टीडीपी एनडीए का हिस्सा रह चुकी है लेकिन 2018 में नायडू के सीएम रहते दोनों पार्टी ने गठबंधन से तोड़ लिए थे। अब एक बार फिर से दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ने जा रही है। इसको लेकर रुपरेखा तैयार करने के लिए हाल के महीनों में कई बैठकें हुई है। जिसके बाद दोनों पार्टियां हाथ मिलाने के लिए तैयार है। वहीं अभिनेता पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना पार्टी पहले ही चंद्रबाबू नायडू से हाथ मिला चुकी है।

 

Tags

ASSEMBLY ELECTIUONbjpinkhabarLoksabha ElectionTDPtelengana
विज्ञापन