Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabha Election: अरुणाचल में भाजपा ने उतारे अपने उम्मीदवार, सीएम पेमा खांडू भी ठोकेंगे ताल

Loksabha Election: अरुणाचल में भाजपा ने उतारे अपने उम्मीदवार, सीएम पेमा खांडू भी ठोकेंगे ताल

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव भी साथ होने वाला है। इसके मद्देनजर राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 60 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने मुक्तो विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पेमा खांडू को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि अरुणाचल […]

Advertisement
Loksabha Election: अरुणाचल में भाजपा ने उतारे अपने उम्मीदवार, सीएम पेमा खांडू भी ठोकेंगे ताल
  • March 13, 2024 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव भी साथ होने वाला है। इसके मद्देनजर राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 60 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने मुक्तो विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पेमा खांडू को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल जून 2024 को समाप्त हो रहा हैं।

इनको भी दिया गया टिकट

लुमला से त्सेरिंग को टिकट दिया गया है। तवांग से त्सेरिंग दोरजी को उतारा गया है। मुक्तो से सीएम पेमा खांडू ताल ठोकेंगे। दिरांग से फुरपा त्सेरिंग, कलाक्तंग से त्सेतेन चोम्बे की, थ्रिजिनो बुरागांव से कुम्सी सिदिसो, बॉमडिला से डोंगरु सियोंग्जू को उम्मीदवार बनाया गया है।

पिछले चुनाव के परिणाम

बता दें कि पिछली बार 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से 41 सीटों पर जीत हासिल की थी। यहां पर जदयू को 7 सीटें, एनडीईपी को 5 सीटें और कांग्रेस को 4 सीटें मिली थी। चुनाव के बाद भाजपा ने राज्य में सरकार बनाई और पेमा खांडू मुख्यमंत्री बने थे।

Advertisement