Loksabha Election: अनुप्रिया पटेल को साधने में जुटी भाजपा, चुनाव से पहले जेड कैटेगरी की सुरक्षा

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने एनडीए के सहयोगी अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक पटेल को अब उत्तर प्रदेश में जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल को वाई प्लस […]

Advertisement
Loksabha Election: अनुप्रिया पटेल को साधने में जुटी भाजपा, चुनाव से पहले जेड कैटेगरी की सुरक्षा

Sachin Kumar

  • March 9, 2024 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने एनडीए के सहयोगी अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक पटेल को अब उत्तर प्रदेश में जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। बता दें कि जेड श्रेणी में चार से छह एनएसजी कमांडो होते हैं, साथ ही 22 सुरक्षाकर्मियों का एक घेरा होता है।

हाल ही में आयोजित की गई थी पार्टी बैठक

जानकारी दे दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को परखने और रणनीति बनाने के लिए हाल में ही अपना दल (एस) के राष्ट्रीय से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इसमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पदाधिकारियों से राय-विचार लेने के साथ-साथ उनमें जोश भी भरा। उन्होंने कहा कि यूपी में एनडीए गठबंधन में आरएलडी व सुभासपा के शामिल होने से इसकी और ताकत बढ़ गई है। अब यह लोकसभा चुनाव में पांच दलों का अपराजेय गठबंधन साबित होगा।

Advertisement