September 20, 2024
  • होम
  • Loksabha Election:टीएमसी उम्मीदवारों की लिस्ट पर भाजपा का प्रहार, राहुल गांधी जहां भी गए…

Loksabha Election:टीएमसी उम्मीदवारों की लिस्ट पर भाजपा का प्रहार, राहुल गांधी जहां भी गए…

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : March 10, 2024, 8:29 pm IST

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने गठबंधन से अलग पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए है। इस घोषणा के बाद भाजपा ने कांग्रेस के ऊपर निशाना साधा है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने जारी इस लिस्ट पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे देश में कांग्रेस को 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी। उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन में एक और झटका, एक और क्लेश।

संदेशखाली पर कांग्रेस कुछ नहीं बोलीः पूनेवाला

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि ममता बनर्जी ने एकतरफा सीटों का ऐलान कर दिया है और अब कांग्रेस इधर-उधर देख रही है। राहुल गांधी जहां भी गए। वहां इंडिया गठबंधन आखिरी सांस ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संदेशखाली पर रणनीतिक चुप्पी साधने की कोशिश की। प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी ने शेख शाहजहां के बारे में कुछ नहीं बोला और मल्लिकार्जुन खरगे उसके बचाव में उतरे। सबसे पहले सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस से कहा था कि दो सीटें ले लो वरना पूरे देश में कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी। यह इंडिया गठबंधन की स्थिति है।

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन