Loksabha Election 2024: 7 मई को 94 सीटों पर मतदान, अमित शाह-सिंधिया समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार रविवार को शाम छह बजे थम गया। इसके बाद अब 7 मई को देश के 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 94 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। किन-किन राज्यों में होगा मतदान आम चुनाव के तीसरे चरण में बिहार को […]

Advertisement
Loksabha Election 2024: 7 मई को 94 सीटों पर मतदान, अमित शाह-सिंधिया समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Pooja Thakur

  • May 6, 2024 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार रविवार को शाम छह बजे थम गया। इसके बाद अब 7 मई को देश के 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 94 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

किन-किन राज्यों में होगा मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में बिहार को पांच, असम की चार, गोवा की दो, छत्तीसगढ़ की सात, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14, गुजरात की 26, मध्य प्रदेश की 8, उत्तर प्रदेश की 10, जम्मू और कश्मीर की एक, दादरा एवं नगर हवेली, दमन और दीव की दो और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर मतदान होगा। इलेक्शन कमीशन ने वोटिंग को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जायेगी।

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

थर्ड फेज की वोटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव जैसी हस्तियों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी।

7 चरणों में होगा पूरा चुनाव

बता दें कि देश में आम चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान होगा. पहले दो चरण के वोट डाले जा चुके हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान हुआ था। वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग हुई थी। पहले चरण में जहां मतदान प्रतिशत 66.14 था, वहीं दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Advertisement