Loksabha Election 2024: छठे चरण में इन नेताओं की साख दांव पर, जानें 2019 में किन दलों का नहीं खुला था खाता

Loksabha Election 6th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज यानी शनिवार (25 मई) को वोटिंग है। छठे चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान होना है। अब तक 5 चरणों में लोकसभा की 543 सीटों में से 428 पर मतदान संपन्न हो चुका है। […]

Advertisement
Loksabha Election 2024: छठे चरण में इन नेताओं की साख दांव पर, जानें 2019 में किन दलों का नहीं खुला था खाता

Pooja Thakur

  • May 25, 2024 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Loksabha Election 6th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज यानी शनिवार (25 मई) को वोटिंग है। छठे चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान होना है। अब तक 5 चरणों में लोकसभा की 543 सीटों में से 428 पर मतदान संपन्न हो चुका है। अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को है, उसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी।

2019 में बीजेपी ने दिखाया था दम

बीजेपी-40
बसपा-4
BJD-4
सपा -1
JDU -3
TMC- 3
LJP-1
आजसू-1

इन पार्टियों का नहीं खुला था खाता-

कांग्रेस
आम आदमी पार्टी
राजद

दिल्ली की सभी सीटों पर वोटिंग

छठे चरण में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी 7 सीटों पर चुनाव होंगे। साथ ही हरियाणा के भी सभी सीटों पर चुनाव होने हैं। ऐसे में यह चरण सियासी दलों के लिए अहम होने वाला है। 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो छठे चरण में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। वहीं बीजेपी ने शानदार सफलता हासिल की थी। पीएम मोदी के तीसरे टर्म और 400 पार के दावे को पार करने के लिए भाजपा को छठे चरण की 58 सीटों पर अपना दबदबा बनाये रखना होगा।

इन राज्यों में होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश-14
बिहार- 8
हरियाणा- 10
दिल्ली- 7
पश्चिम बंगाल- 8
झारखंड-4
ओडिशा- 6
जम्मू-कश्मीर-1

दांव पर इन नेताओं की साख

छठे चरण में 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें धर्मेंद्र प्रधान, मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, मेनका गांधी, महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल खट्टर , नवीन जिंदल, बांसुरी स्वराज, संबित पात्रा, दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे उम्मीदवारों की साख दांव पर लगी हुई है।

Advertisement