नई दिल्ली। भारत में लोकसभा चुनाव (loksabha Election 2024) 19 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. इसी बीच तमिलनाडु के कुड्डालोर निर्वाचन क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पुलिस ने एक तोते को गिरफ्तार कर किया है. दरअसल, इस तोते की गिरफ्तारी की वजह इसका एक उम्मीदवार के […]
नई दिल्ली। भारत में लोकसभा चुनाव (loksabha Election 2024) 19 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. इसी बीच तमिलनाडु के कुड्डालोर निर्वाचन क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पुलिस ने एक तोते को गिरफ्तार कर किया है. दरअसल, इस तोते की गिरफ्तारी की वजह इसका एक उम्मीदवार के जीत की भविष्यवाणी करना है. इस तोते ने पीएमके पार्टी से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार की जीत की भविष्यवाणी कर दी थी. तोते का वीडियो सामने आया तो मामला पुलिस तक पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस ने तोते को कुछ देर के लिए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस तोते के मालिक को तोते को कैद में न रखने की चेतावनी के साथ छोड़ दिया.
खबरों के मुताबिक, फिल्म निर्देशक थंगर बच्चन पीएमके यानी पट्टाली मक्कल काची पार्टी से कुड्डालोर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं. निर्देशक थंगर बच्चन अपने चुनाव प्रचार के लिए रविवार को निर्वाचन क्षेत्र में निकले थे. चुनाव प्रचार के दौरान वे एक फेमस मंदिर के पास से गुजर रहे थे. जहां मंदिर के बाहर एक ज्योतिषी पिंजरे में तोते को लेकर बैठा था. यह तोता सामने रखे कार्ड को चुनकर लोगों का भविष्य बता रहा था.भविष्य जानने के लिए थंगर बच्चन भी तोते के पास पहुंच गए. जब थंकर बच्चन तोते से अपने चुनावी भाविष्य को तोते से जानने की कोशिश कर रहे थे तो उस दौरान उनके समर्थक भी वहां पर उनके साथ मौजूद थे.
नेता जी जब तोते पास पहुंचे तो तोता पिंजरे में बंद था, उसे बाहर निकाला गया, इसके बाद उसके सामने कई कार्ड रखे गए.तोते के सामने रखे कार्डों में से ही तोते को किसी एक कार्ड को चुनना था. तोते अपने सामने रखे एक कार्ड को चोंच से उठाकर अलग रख दिया. जिस कार्ड को तोते ने अलग उठाकर अलग रखा उस कार्ड पर उस मंदिर के मुख्य देवता की तस्वीर थी. कार्ड को देखने के बाद तोते के मालिक ने थंगर बच्चन से कहा कि उन्हें चुनाव में कामयाबी जरूर मिलेगी.
तोते की चुनाव (loksabha Election 2024) में अपनी जीत की भविष्यवाणी से खुश होकर पीएमके उम्मीदवार ने तोते को खाने के लिए केला दिया. तोते की भविष्यवाणी के मामले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. तोते की भविष्यवाणी का वीडियो वायरल होने के बाद तोते के मालिक ज्योतिषी सेल्वराज और उनके भाई को कुछ देर के लिए पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद में तोते को कैद में रखने को लेकर वन विभाग ने उसके मालिक को चेतावनी दी और फिर छोड़ दिया गया. पुलिस ने की जांच में तोते के मालिक के पास और भी कुछ तोते मिले, जिन्हें जंगलों में छोड़ दिया गया. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद पीएमके नेताओं ने डीएमके सरकार पर निशाना साधा.
डॉ. अंबुमणि रामदास जो कि पीएमके पार्टी के अध्यक्ष हैं उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि द्रमुक सरकार ने ये कार्रवाई इसलिए की है, क्योंकि उन्हें अपनी हार की बात सहन नहीं हो रही है. साथ ही उन्होंने सरकार से इस कार्यवाही पर सवाल पूछते हुए कहा कि तोते का किसी उम्मीदवार की भविष्यवाणी करने में गलती क्या है. पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की जानी चाहिए.
डॉ. अंबुमणि रामदास ने आगे बात करते हुए कहा कि द्रमुक सरकार तोते की भविष्यवाणी को भी बर्दाश्त नहीं कर सकी, आगे उसका हाल क्या होगा?
ये भी पढ़ें- मुस्लिम हर जगह मुश्किल में…ईद के मौके पर कश्मीर को लेकर क्या बोले फारूक और महबूबा ?