नई दिल्ली: भाजपा ने आज लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की 25 में से 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें से 8 टिकट दोबारा दिए गए और 7 सीट में नए चेहरे उतारे गए है. बता दें कि बार-बार आने वाले नामों में जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, पाली से पी पी चौधरी, चित्तौड़गढ़ से के पी जोशी, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह और कोटा से ओम बिड़ला शामिल हैं.
जो सीटें बदलीं उनमें बांसवाड़ा में मानशंकर निनामा की जगह कांग्रेस से भाजपा में आए महेंद्रजीत मालवीय को मिली और अलवर में बाबा बालकनाथ के विधायक बनने के बाद खाली हुई, सीट पर भूपेन्द्र यादव ने कब्जा कर लिया है. दरअसल नागौर में हमारे ज्योति मिर्धा हैं (पिछली बार यह सीट आरएलपी के साथ गठबंधन का हिस्सा थी), उदयपुर में मन्नालाल रावत ने अर्जुनलाल मीणा की जगह ली है. देवेन्द्र झाझरिया को टिकट मिला और चूरू के राहुल कस्वां की जगह राम स्वरूप कोहली को टिकट मिला है, और भरतपुर से बहादुर सिंह कोली,और जालोर में देवजी पटेल का टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह रामबाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है.
1. बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल
2. चूरू से देवेंद्र झाझड़िया (राहुल कास्वां की जगह)
3. सीकर से सुमेधानंद
4. अलवर से भूपेंद्र यादव (बाबा बालकनाथ के विधायक बनने के दौरान खाली सीट)
5. भरतपुर से रामस्वरूप कोली (रंजीता कोली की जगह)
6. नागौर से ज्योति मिर्धा (गठबंधन में पिछली बार आरएलपी के पास )
7. पाली से पीपी चौधरी
8. जोधपुर से गजेंद्र सिंह
9. बाड़मेर से कैलाश चौधरी
10. जालौर से लूंबाराम चौधरी (देवजी पटेल की जगह, ये विधानसभा चुनाव हारे)
11. उदयपुर से मन्नलाल रावत (अर्जुनलाल मीणा की जगह)
12. बांसवाड़ा से महेंद्र मालवीय (कनकमल कटारा की जगह)
13. चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी
14. कोटा से ओम बिरला
15. झालावाड़ से दुष्यंत सिंह
1. जयपुर शहर
2. जयपुर ग्रामीण
3. अजमेर
4. भीलवाड़ा
5. दौसा
6. गंगानगर
7. झुंझुनू
8. करौली-धौलपुर
9. टोंक-सवाई माधोपुर
10. राजसमंद
Tiger Shroff: नेगेटिव किरदार निभाना चाहते है टाइगर श्रॉफ, जानें ऐसा क्यों कहा
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित…
Mahakumbh 2025: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान…
अजमेर दरगाह पर चल रहे उर्स के दौरान रविवार (5 जनवरी) को रक्षा मंत्री राजनाथ…
Shahbaz Sharif On Kashmir: पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अपने वादों पर खरा…
सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा चल रही है कि महाराष्ट्र की दो बड़ी पार्टियां, जो…
रविवार सुबह पुरी के जगन्नाथ मंदिर के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया। ये…