Inkhabar logo
Google News
Loksabha Election 2024: राजस्थान में बीजेपी ने 15 लोकसभा उम्मीदवारों का किया एलान

Loksabha Election 2024: राजस्थान में बीजेपी ने 15 लोकसभा उम्मीदवारों का किया एलान

नई दिल्ली: भाजपा ने आज लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की 25 में से 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें से 8 टिकट दोबारा दिए गए और 7 सीट में नए चेहरे उतारे गए है. बता दें कि बार-बार आने वाले नामों में जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, पाली से पी पी चौधरी, चित्तौड़गढ़ से के पी जोशी, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह और कोटा से ओम बिड़ला शामिल हैं.

बीजेपी ने 15 लोकसभा उम्मीदवारों का एलान

जो सीटें बदलीं उनमें बांसवाड़ा में मानशंकर निनामा की जगह कांग्रेस से भाजपा में आए महेंद्रजीत मालवीय को मिली और अलवर में बाबा बालकनाथ के विधायक बनने के बाद खाली हुई, सीट पर भूपेन्द्र यादव ने कब्जा कर लिया है. दरअसल नागौर में हमारे ज्योति मिर्धा हैं (पिछली बार यह सीट आरएलपी के साथ गठबंधन का हिस्सा थी), उदयपुर में मन्नालाल रावत ने अर्जुनलाल मीणा की जगह ली है. देवेन्द्र झाझरिया को टिकट मिला और चूरू के राहुल कस्वां की जगह राम स्वरूप कोहली को टिकट मिला है, और भरतपुर से बहादुर सिंह कोली,और जालोर में देवजी पटेल का टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह रामबाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है.

राजस्थान से इन नामों का हुआ घोषणा

1. बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल

2. चूरू से देवेंद्र झाझड़िया (राहुल कास्वां की जगह)

3. सीकर से सुमेधानंद

4. अलवर से भूपेंद्र यादव (बाबा बालकनाथ के विधायक बनने के दौरान खाली सीट)

5. भरतपुर से रामस्वरूप कोली (रंजीता कोली की जगह)

6. नागौर से ज्योति मिर्धा (गठबंधन में पिछली बार आरएलपी के पास )

7. पाली से पीपी चौधरी

8. जोधपुर से गजेंद्र सिंह

9. बाड़मेर से कैलाश चौधरी

10. जालौर से लूंबाराम चौधरी (देवजी पटेल की जगह, ये विधानसभा चुनाव हारे)

11. उदयपुर से मन्नलाल रावत (अर्जुनलाल मीणा की जगह)

12. बांसवाड़ा से महेंद्र मालवीय (कनकमल कटारा की जगह)

13. चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी

14. कोटा से ओम बिरला

15. झालावाड़ से दुष्यंत सिंह

इन सीटो की घोषणा होना अभी है बाकी

1. जयपुर शहर

2. जयपुर ग्रामीण

3. अजमेर

4. भीलवाड़ा

5. दौसा

6. गंगानगर

7. झुंझुनू

8. करौली-धौलपुर

9. टोंक-सवाई माधोपुर

10. राजसमंद

Tiger Shroff: नेगेटिव किरदार निभाना चाहते है टाइगर श्रॉफ, जानें ऐसा क्यों कहा

Tags

election 2024india news inkhabarjaipur newslok sabha candidate listLok Sabha Electionsrajasthan lok sabha candidatesRajasthan news
विज्ञापन