नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणासी पहुंच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का काशी आने पर भव्य स्वागत किया। 28 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद थे। बता दें कि प्रधानमंत्री […]
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणासी पहुंच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का काशी आने पर भव्य स्वागत किया। 28 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद थे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की काशी की यह 45वां दौरा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को काशी विश्वानाथ मंदिर पहुंचे। बता दें कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के लिए तीसरी बार नामित होने के बाद पीएम का यह काशी का पहला दौरा है। वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी ने बाबतपुर से डिरेका तक रोड शो कर शक्तिप्रदर्शन किया। 28 किलोमीटर लंबे रोड शो में भीषण जनसैलाब उमड़ा था। वहीं लोगों ने मोदी-मोदी का नारा लगाते हुए पीएम पर फूल और माला बरसाए।
पीएम मोदी रविवार यानी 10 मार्च की सुबह समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ की भी यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सपा के मजबूत किले को लोकसभा चुनाव के लिए फतह करने का उनका टारगेट रहेगा। जानकारी दे दें कि इस क्षेत्र के सभी 10 विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है, जबकि सालों से इस लोकसभा सीट पर सपा का ही कब्जा था लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीद्वार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने बाजी मारी थी।
बता दें कि शनिवार यानी 9 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने चार राज्यों का दौरा किया। पीएम मोदी पहले अरुणाचल, असम और पश्चिम बंगाल के उत्तर-पूर्वी जिला सिलीगुड़ी के बाद अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे।