नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में भाजपा जिला इकाई इस बार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है। दूसरी पार्टी में रहे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संगठन की सदस्यता दिला कर भाजपा का कुनबा बढ़ाया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार को जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में 4,075 नए लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी ने बताया कि पार्टी हाईकमान के आदेश पर गत लोकसभा चुनाव को देखते हुए आगामी चुनाव में भाजपा कोई कसर शेष नहीं रहने देगी। पार्टी इसबार अमरोहा की सीट जीतना चाहती है। इसके लिए संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने का काम किया जा रहा है। दूसरे राजनीतिक पार्टी में अनदेखी का शिकार होकर भाजपा की तरफ रुख कर रहे लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है। क्योंकि वह लोग केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की सबका साथ सबका विकास की नीति से प्रभावित हैं।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस क्रम में बुधवार को विधानसक्षा क्षेत्र स्तर पर नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाया गया था। जिसमें सबसे अधिक नौगावां सादात विस क्षेत्र में 1145, अमरोहा विस क्षेत्र में 990, मंडी धनौरा विस क्षेत्र में 840 तथा हसनपुर में 1100 लोगों ने दूसरे दलों को छोड़ कर भाजपा शामिल हुए हैं। उन सभी सदस्यता ग्रहण कर ली है। वहीं 21 फरवरी को भी जिला स्तर पर भव्य आयोजन कर शेष रहे लोगों को भी संगठन की सदस्यता दिलाई जाएगी।
ये भी पढ़ेः
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…