Loksabha 2019 Elections: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी-जेडीयू और एलजेपी ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली. लोकसभा 2019 चुनाव से पहले बिहार के लिए एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान रविवार को कर दिया गया. बीजेपी और जेडीयू दोनों 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को 6 सीट दी गई हैं. पासवान को एनडीए की ओर से राज्यसभा भेजा जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू किन सीटों पर लड़ेंगी, इस पर फैसला बाद में होगा. बिहार में लोकसभा की 40 सीट हैं.
मीडिया को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार से और ज्यादा सीट जीतेंगे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान की मौजूदगी में अमित शाह ने यह ऐलान किया. इस दौरान पासवान ने सम्मानजनक सीट देने के लिए अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार से एनडीए को और ज्यादा सीट मिलेंगी. नीतीश कुमार ने कहा, बिहार के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट के फैसले से ही सुलझना चाहिए.
LIVE : Press byte by BJP National President Shri @AmitShah at 11 Akbar Road in New Delhi. https://t.co/FtzRlkbkJJ
— BJP (@BJP4India) December 23, 2018
बिहार में भारतीय जनता पार्टी 17, जनता दल (यूनाइटेड) 17 और लोक जनशक्ति पार्टी 6 लोकसभा की सीटों पर चुनाव लड़ेंगी : श्री अमित शाह pic.twitter.com/47XSTRXrjJ
— BJP (@BJP4India) December 23, 2018
कुछ दिनों पहले उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा के एनडीए से अलग होने के बाद एलजेपी के भी छिटकने की खबरें आ रही थीं. चिराग पासवान के उस बयान के बाद खलबली मच गई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि एनडीए गठबंधन नाजुक मोड़ पर है. इसके बाद रामविलास और चिराग पासवान ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर सीट बंटवारे पर चर्चा की थी. गुरुवार को लोजपा नेताओं ने अमित शाह से मुलाकात कर सीट बंटवारे में देरी पर चिंता जताई थी.
जेटली से मुलाकात से बाद चिराग पासवान ने उम्मीद जताई थी कि बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा था, बातचीत जारी है और सही वक्त पर इस बारे में घोषणा की जाएगी. इस मीटिंग में चिराग के चाचा रामचंद्र पासवान ने कहा था कि एलजेपी एनडीए का हिस्सा बनी रहेगी.