Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabh election: ग्राम प्रधानों ने चुना भाजपा उम्मीदवार, बोले- बड़े अंतर से जीताकर दिल्ली भेजेंगे

Loksabh election: ग्राम प्रधानों ने चुना भाजपा उम्मीदवार, बोले- बड़े अंतर से जीताकर दिल्ली भेजेंगे

नई दिल्लीः यूपी के बागपत जिले के सिरसली गांव में रविवार शाम हुई महापंचायत में सौ से ज्यादा ग्राम प्रधानों ने एक स्वर से चौ. रामवीर सिंह को अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया। इन प्रधानों के साथ महापंचायत में मौजूद ग्रामीणों ने भी कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा हाईकमान ने रामवीर […]

Advertisement
Loksabh election: ग्राम प्रधानों ने चुना भाजपा उम्मीदवार, बोले- बड़े अंतर से जीताकर दिल्ली भेजेंगे
  • December 31, 2023 9:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः यूपी के बागपत जिले के सिरसली गांव में रविवार शाम हुई महापंचायत में सौ से ज्यादा ग्राम प्रधानों ने एक स्वर से चौ. रामवीर सिंह को अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया। इन प्रधानों के साथ महापंचायत में मौजूद ग्रामीणों ने भी कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा हाईकमान ने रामवीर सिंह को उम्मीदवार बनाकर उतारा तो उन्हें वे बड़े वोट अंतर से जिताकर दिल्ली भेजेंगे।

रामवीर सिंह को घोषित किया उम्मीदवार

सिरसली के प्रधान धर्मेंन्द्र तोमर ने महापंचायत में आए सभी ग्राम प्रधानों को रामनामी दुपट्टा भेंटकर उनका स्वागत किया। क्षेत्र के स्थापित बुजर्ग नेता चौ. ओमवीर सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में रामवीर सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा। महापंचायत में मौजूद सभी ग्राम प्रधानों, पूर्व प्रधानों और हजारों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने हाथ उठाकर प्रस्ताव को पास किया। चौ. ओमवीर सिंह ने इस मौके पर कहा कि रामवीर सिंह विकास के पर्याय हैं। उनके विचार और कार्य अनुकरणीय हैं।

अन्य दल के प्रतिनिधि भी थे महापंचायत में

राजगुरु तोमर के संचालन और रामफल आर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई महापंचायत में बागपत क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा वक्ताओं ने भाषण दिये। इन वक्ताओं में भाजपा ही नहीं, रालोद और दूसरे दलों के नेता भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों को महत्व नहीं दिया। बागपत क्षेत्र को सरकार में प्रतिनिधित्व कई बार मिला, लेकिन विकास वैसा नहीं हुआ, जिसकी उम्मीद थी। वक्ताओं ने कहा कि रामवीर सिंह के लिये दलगत राजनीति को छोड़कर चुनाव लड़ाया जाएगा।

महापंचायत के दौरान की तस्वीरे

महापंचायत के दौरान की तस्वीरे

टिकट बड़ा मुद्दा नहीं है : रामवीर सिंह

महापंचायत में ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों की ओर से प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद चौ. रामवीर सिंह ने कहा कि जनता को आदेश होगा तो टिकट मिलना बड़ा मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने उन्हें सबकुछ दिया है। वे राजनीति में अपने लिये नहीं, बल्कि जनता के लिये काम करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आदेश है तो वे सकारात्मक सोच के साथ राजनीति में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा तो उनका नारा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार रहेगा। उन्होंने महापंचायत में मौजूद लोगों से कहा कि उन्हें अगर प्रत्याशी बनाना चाहा है तो चुनाव लड़ाने के लिये भी तैयार रहना होगा।

महापंचायत के दौरान की तस्वीरे

महापंचायत के दौरान की तस्वीरे

Advertisement