नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव करीब आते देख भाजपा ने कमर कसने शुरु कर दिए है। भाजपा ने बुधवार यानी 13 मार्च की शाम प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। लिस्ट में मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर समेत तमाम दिग्गजों का नाम शामिल हैं। वहीं लिस्ट में मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा का पत्ता साफ हो गया है। ये वहीं सांसद है जिन पर आरोप लगा था कि संसद भवन के अंदर हुए प्रदर्शन उनके करीबियों ने किया था।
बता दें कि लोकसभा सांसद प्रताप सिम्हा का टिकट काटकर उनकी जगह यदुविर कृष्णदत्त वाडियार को टिकट दिया गया है। यदुविर वाडियार पूर्वी इलाके से मैसूर शाही परिवार से नाता रखते हैं। वो अब प्रताप सिम्हा की जगह ताल ठोकेंगे। माना जा रहा है कि प्रताप सिम्हा का टिकट इसलिए काटा गया क्योंकि पिछले साल संसद भवन के अंदर घुसकर प्रदर्शनकारियों ने स्प्रे छिड़ककर धुंआ-धुंआ कर दिया था। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं इन प्रदर्शनकारियों ने प्रताप सिम्हा के अनुशंसा पर पास के जरिए लोकसभा के दर्शक दिर्घा में पहुंचे थे।
बता दें कि 13 दिसंबर को संसद की कार्यवाही के दौरान दो व्यक्ति ने दर्शक दिर्घा से संसदों के पास जाकर स्प्रे छिड़क दिया था। जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया था। वहीं संसद भवन के बाहर भी प्रदर्शन कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया गया था। कुल मिलाकर छह लोगों को गिरफ्तार किया था। प्रदर्शनकारियों का कहना था सरकार को महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर ध्यान दिलाने के लिए संसद में प्रवेश किया। हालांकि इन सभी के उपर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…