Loksabaha Election: संसद की सुरक्षा में सेंधमारी का खामियाजा भुगतना पड़ा भाजपा सांसद को, नहीं मिला टिकट

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव करीब आते देख भाजपा ने कमर कसने शुरु कर दिए है। भाजपा ने बुधवार यानी 13 मार्च की शाम प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। लिस्ट में मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर समेत तमाम दिग्गजों का नाम शामिल हैं। वहीं लिस्ट में मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा का […]

Advertisement
Loksabaha Election: संसद की सुरक्षा में सेंधमारी का खामियाजा भुगतना पड़ा भाजपा सांसद को, नहीं मिला टिकट

Sachin Kumar

  • March 14, 2024 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव करीब आते देख भाजपा ने कमर कसने शुरु कर दिए है। भाजपा ने बुधवार यानी 13 मार्च की शाम प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। लिस्ट में मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर समेत तमाम दिग्गजों का नाम शामिल हैं। वहीं लिस्ट में मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा का पत्ता साफ हो गया है। ये वहीं सांसद है जिन पर आरोप लगा था कि संसद भवन के अंदर हुए प्रदर्शन उनके करीबियों ने किया था।

प्रताप सिम्हा को टिकट नहीं

बता दें कि लोकसभा सांसद प्रताप सिम्हा का टिकट काटकर उनकी जगह यदुविर कृष्णदत्त वाडियार को टिकट दिया गया है। यदुविर वाडियार पूर्वी इलाके से मैसूर शाही परिवार से नाता रखते हैं। वो अब प्रताप सिम्हा की जगह ताल ठोकेंगे। माना जा रहा है कि प्रताप सिम्हा का टिकट इसलिए काटा गया क्योंकि पिछले साल संसद भवन के अंदर घुसकर प्रदर्शनकारियों ने स्प्रे छिड़ककर धुंआ-धुंआ कर दिया था। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं इन प्रदर्शनकारियों ने प्रताप सिम्हा के अनुशंसा पर पास के जरिए लोकसभा के दर्शक दिर्घा में पहुंचे थे।

कब हुई थी संसद सुरक्षा में सेंधमारी

बता दें कि 13 दिसंबर को संसद की कार्यवाही के दौरान दो व्यक्ति ने दर्शक दिर्घा से संसदों के पास जाकर स्प्रे छिड़क दिया था। जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया था। वहीं संसद भवन के बाहर भी प्रदर्शन कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया गया था। कुल मिलाकर छह लोगों को गिरफ्तार किया था। प्रदर्शनकारियों का कहना था सरकार को महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर ध्यान दिलाने के लिए संसद में प्रवेश किया। हालांकि इन सभी के उपर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था।

Advertisement