• होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabah Election: पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की सियासी पारी शुरू, थामा भाजपा का दामन

Loksabah Election: पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की सियासी पारी शुरू, थामा भाजपा का दामन

नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख आरकेएस भदौरिया रविवार यानी 24 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। उनके साथ ही तिरुपति के पूर्व सांसद वरप्रसाद राव ने भी केंद्र में सत्तारुढ़ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। […]

Loksabah Election: पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की सियासी पारी शुरू, थामा भाजपा का दामन
inkhbar News
  • March 24, 2024 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख आरकेएस भदौरिया रविवार यानी 24 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। उनके साथ ही तिरुपति के पूर्व सांसद वरप्रसाद राव ने भी केंद्र में सत्तारुढ़ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पीएम मोदी का जताया आभार

भाजपा में शामिल होने के बाद रिटायर्ड एयर चीफ मार्शल ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं का शुक्रिया जताया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि अपनी जिंदगी के 40 साल से ज्यादा भारतीय वायुसेना में सेवा दिया। ये एक बहुत बड़ा गौरव का पल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी सेवा के पिछले 8 से 10 वर्षों में भाजपा सरकार की तरफ से जो उचित कदम उठाए गए, उसने भारतीय सेना को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया। आधुनिकीकरण के लिए जो निर्णय लिए गए, उनसे हमारी सेनाओं में क्षमता विकसित हुई है।

कौन हैं आरकेएस भदौरिया ?

बता दें कि भदौरिया भारतीय वायुसेना के 26वें प्रमुख थे। तत्कालीन एयर चीफ मार्शल भदौरिया को जून 1980 में भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में शामिल किया गया था और वह कई पदों पर कार्यरत रहे। एसीएम राकेश कुमार सिंह भदौरिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वे भारत को मजबूत बनाने वाले 36 राफेल विमानों की खरीद के लिए गठित टीम का हिस्सा थे। राकेश कुमार सिंह भदौरिया भारतीय वायुसेना के सबसे बेहतरीन पायलटों में से एक हैं। उन्होंने अब तक राफेल सहित 28 से ज्यादा प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों पर अपना पराक्रम दिखाया है।