September 30, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabah Election: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से पीछे खींचा कदम
Loksabah Election: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से पीछे खींचा कदम

Loksabah Election: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से पीछे खींचा कदम

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : March 19, 2024, 9:26 am IST
  • Google News

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रोहन गुप्ता ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। गुप्ता ने सोमवार को कहा कि उनके पिता की तबीयत सही नहीं है, इस कारण वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। बता दें कि गुप्ता कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। 12 मार्च को घोषित कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में उनका नाम भी शामिल था। रोहन गुप्ता पूर्व में कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं अहमदाबाद पूर्व से वर्तमान में भाजपा के हसमुख पटेल सांसद हैं।

गुप्ता ने एक्स पर चिट्ठी की शेयर

गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में चुनाव लड़ने से पीछे हटने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि गंभीर बीमारी के कारण मेरे पिता अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अहमदाबाद पूर्व संसदीय क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं। मैं पार्टी की ओर से नामित नए प्रत्याशी को पूरा समर्थन दूंगा। गुप्ता ने एक पत्र के जरिए गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल को अपना नाम वापस लेने की जानकारी दे दी है। उन्होंने एक्स पर पत्र की    तस्वीर भी पोस्ट की है।

Loksabah Election: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से पीछे खींचा कदम
Loksabah Election: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से पीछे खींचा कदम

इन नेताओं ने भी चुनाव लड़ने से किया मना

इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इसके अलावा मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात कर डॉ गोविंद सिंह ने चुनावी मैदान से कदम पीछे खींच लिए थे। वहीं हिमाचल के मंडी से वर्तमान कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने भी चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। राजस्थान की बात करे तो सचिन पायलट के लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे की लेकिन उन्होंने भी लोकसभा चुनाव में उतरने से मना कर दिया।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन