Loksabah Election: पत्नियों के सहारे संसद पहुंचना चाहते हैं बिहार के 4 बाहुबली, एक ने तो पप्पू यादव को दिया है झटका

नई दिल्लीः बिहार की राजनीति में वर्षों से बाहुबलियों का जोर देखने को मिला है। इसी कड़ी में एक बार फिर आगामी लोकसभा चुनाव में ऐसे कई बाहुबली नेता हैं जो खुद तो चुनाव नहीं लड़ सकते हैं लेकिन लोकसभा किसी तरह से पहुंचने की इच्छा इतनी ज्यादा है कि अब अपनी पत्नियों के रास्ते […]

Advertisement
Loksabah Election: पत्नियों के सहारे संसद पहुंचना चाहते हैं बिहार के 4 बाहुबली, एक ने तो पप्पू यादव को दिया है झटका

Sachin Kumar

  • March 29, 2024 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः बिहार की राजनीति में वर्षों से बाहुबलियों का जोर देखने को मिला है। इसी कड़ी में एक बार फिर आगामी लोकसभा चुनाव में ऐसे कई बाहुबली नेता हैं जो खुद तो चुनाव नहीं लड़ सकते हैं लेकिन लोकसभा किसी तरह से पहुंचने की इच्छा इतनी ज्यादा है कि अब अपनी पत्नियों के रास्ते नया प्लान बनाना चाह रहे हैं। आईए नजर डालते हैं उन नेताओं पर

लवली आनंद

पूर्व सांसद लवली आनंद बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी हैं, जिन्हें इस बार शिवहर लोकसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड ने अपना प्रत्याशी बनाया है। आनंद मोहन खुद 1996 और 1998 में शिवहर सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। बता दें कि आनंद मोहन डीएम जी. कृष्णैया के हत्या मामले में 16 साल जेल की सजा काट चुके हैं। वहीं आनंद मोहन खुद चुनाव नहीं लड़ सकते इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को जदयू से उम्मीदवारी दिलवा दी है।

बीमा भारती

बीमा भारती कु्ख्यात अवधेश मंडल की पत्नी है। वो इस बार राजद की टिकट से पूर्णिया से चुनाव लड़ रही हैं। बता दें कि अवधेश मंडल पर हत्या और अपहरण समेत कई मामले दर्ज है और उनकी छवी एक अपराधी की है। हालांकि इस बार वो चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनकी जगह उनकी पत्नी बीमा भारती को राजद ने पूर्णिया से उम्मीदवार बनाया है।

विजयलक्ष्मी देवी

नीतीश कुमार की पार्टी से सिवान से लोकसभा उम्मीदवार बनाई गई विजयलक्ष्मी देवी बाहुबली रमेश सिंह कुशवाहा की पत्नी है। बता दें कि रमेंश सिंह कुशवाहा, शिवजी दुबे हत्याकांड के मुख्य आरोपी भी है और जेल भी जा चुके हैं। वो खुद विधायक रह चुके हैं। हालांकि इस बार उन्होंने अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी कुशवाहा को सिवान से टिकट दिलवा दिया है।

अनीता कुमारी

बता दें कि अनीता कुमारी कुख्यात अशोक महतो की पत्नी है। बता दें कि अशोक महतो 2001 के नवादा जेल ब्रेक कांड में 17 साल से जेल में बंद था और पिछले साल ही वह रिहा हुआ है। हालांकि अशोक महतो खुद चुनाव नहीं लड़ सकता। जिसके चलते उसने लोकसभा चुनाव अपने पत्नी के जरिए लड़ने की सोची और खरमास के दौरान उसने अनीता देवी से शादी की।

 

Advertisement