Advertisement

Loksaba election: एनडीए में सीट शेयरिंग पर बोले चिराग, हमारी भाजपा से बातचीत जारी

नई दिल्लीः एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन के नेताओं ने सीट शेयरिंग को अमलीजामा पहनाने की तैयारी में जुटे है तो दूसरी तरफ एनडीए के घटक दल एलजेपी ( चिराग गुट ) के नेता ने भी साफ कर दिया है हमारी भी भाजपा से सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है। एनडीए 400 से ज्यादा […]

Advertisement
Loksaba election: एनडीए में सीट शेयरिंग पर बोले चिराग, हमारी भाजपा से बातचीत जारी
  • January 9, 2024 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन के नेताओं ने सीट शेयरिंग को अमलीजामा पहनाने की तैयारी में जुटे है तो दूसरी तरफ एनडीए के घटक दल एलजेपी ( चिराग गुट ) के नेता ने भी साफ कर दिया है हमारी भी भाजपा से सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है।

एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतेगा

एनडीए मे कितने सीट मिलेंगे इसपर चिराग पासवान ने कहा की हमारी बात-चीत बीजेपी से चल रही है। बीजेपी की अन्य दलों से बातचीत हो रही है, हमारी बातचीत साकारात्मक है, और जल्दी ही इसपर सब कुछ साफ़ हो जाएगा। 40 सीट जितने के दावों पर चिराग ने कहा कि जनता को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास को देखते हुए मैं दावा कर रहा हूं कि बिहार के सभी 40 सीट जीतेंगे और पूरे देश मे 400 से अधिक सीट जीतेंगे। इंडिया गठबंधन बने न बने लेकिन इनका महागठबंधन जरूर चलेगा। इस बार के लोकसभा चुनाव मे इन लोगों को 1 भी सीट पर खाता नहीं खुलेगा और एनडीए 40 की 40 सीट जीतेगी।

हाजीपुर हमारा परिवार जैसा

चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर के अक्षय वट राय स्टेडियम में 16 जनवरी को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से मैं कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं करने जा रहा और न ही कोई दबाव की राजनीति करूंगा। हाजीपुर से हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं। हाजीपुर मेरा परिवार है, बच्पन से पिता जी की उंगली पकड़ कर वहां जाने का काम किया हुं। जमुई भी मेरा परिवार है लेकिन होश सम्भालने के बाद से मैं वहां शक्रिय हुआ हूं।

Advertisement