Lokpal Justice PC Ghosh Profile: जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष (Justice PC Ghosh) को देश का पहला लोकपाल चुना गया है. पीसी घोष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस रह चुके हैं. जस्टिस घोष के नाम का आधिकारिक तौर पर ऐलान सोमवार को किया जाएगा. जानिए उनसे जुड़ी ये बातें और उनकी प्रोफाइल.
नई दिल्ली. Lokpal Justice PC Ghosh Profile: भारत को अपना पहला लोकपाल मिल गया है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष (पीसी घोष) को भारत का पहला लोकपाल नियुक्त किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात की आधिकारिक घोषणा कल यानी 18 मार्च को सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने पीसी घोष के नाम पर मुहर लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पीसी घोष (PC Ghosh) फिलहाल राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य हैं.
बता दें कि वर्ष 2013 में लोकपाल व लोकायुक्त विधेयक पास किया गया था. पीसी घोष 27 मई 2017 को सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए थे. सुप्रीम कोर्ट से पहले वह कोलकाता हाईकोर्ट के जज और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं. साल 2013 में लोकपाल व लोकायुक्त विधेयक पास किया गया था. वहीं 16 जनवरी 2014 को ये विधेयक लागू हुआ था. चयन समिति ने शुक्रवार को एक बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई. चयन समिति में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया तरुण गोगोई, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और पीएम मोदी और विधिवेत्ता ने उनके नाम पर अंतिम निर्णय किया.
पीसी घोष का जन्म 28 मई, 1952 को कलकत्ता के पूर्व मुख्य न्यायाधीश शंभू चंद्र घोष के घर हुआ. फिलहाल उनकी उम्र 66 वर्ष है.उनके कार्यभार संभालने का नोटिफिकेशन अगले हफ्ते जारी किया जाएगा.पीसी घोष ने कलकत्ता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से शुरुआती पढ़ाई की. उन्होंने इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने एलएलबी की. पीसी घोष कलकत्ता हाईकोर्ट व आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के बाद वह 8 मार्च, 2013 को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. यहां से वह 27 मई, 2017 को सेवानिवृत हुए.
जस्टिस पीसी घोष को एक कड़े फैसले सुनाने के लिए फेमस हैं. पीसी घोष उस समय मीडिया की सुर्खियों में छाए थे जब उन्होंने बाबरी मस्जिद केस में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेताओं खिलाफ निर्णय सुनाते हुए उनपर केस चलाने का आदेश दिया था.बता दें कि पीसी घोष और रोहिंटन नरीमन की पीठ ने भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह और केंद्रीय मंत्री उमा भारती समेत 13 बीजेपी नेताओं पर विवादित ढांचा गिराने की साजिश का केस चलाने आदेश दिया था.
Lokpal Justice PC Ghosh: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पीसी घोष होंगे देश के पहले लोकपाल, कल होगी घोषणा