September 8, 2024
  • होम
  • Lok Sabha Speaker Election: 26 जून को होगा लोकसभा स्पीकर का चुनाव, अधिसूचना जारी

Lok Sabha Speaker Election: 26 जून को होगा लोकसभा स्पीकर का चुनाव, अधिसूचना जारी

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : June 13, 2024, 7:47 pm IST

नई दिल्ली: 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा. गुरुवार को इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई. जिसके मुताबिक, 25 जून तक लोकसभा स्पीकर के लिए नाम का प्रस्ताव किया जा सकेगा. राजस्थान की कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले ओम बिड़ला फिर लोकसभा अध्यक्ष बन सकते हैं.

ओम बिड़ला के नाम पर लगी मुहर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बैठक में ओम बिड़ला के नाम पर मुहर लग गई है. अब बीजेपी के नेता बिड़ला के नाम को फाइनल करने के लिए अब राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन यानी NDA के सहयोगी दलों संग मीटिंग करेंगे.

पहले कार्यकाल में लिए थे सख्त फैसले

बता दें कि ओम बिड़ला ने 2019 से 2024 के अपने कार्यकाल में बतौर लोकसभा स्पीकर कई सख्त फैसले लिए थे. उन्होंने सदन की कार्रवाई बाधित करने के आरोप में बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया था.

यह भी पढ़ें-

PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, जानें एनडीए सरकार के मंत्रियों की पूरी लिस्ट

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन