September 19, 2024
  • होम
  • Lok Sabha Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक का गुरुग्राम कनेक्शन, जानें क्या है मामला?

Lok Sabha Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक का गुरुग्राम कनेक्शन, जानें क्या है मामला?

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : December 14, 2023, 8:12 am IST

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में चूक मामले में गुरुग्राम कनेक्शन सामने आया है। बता दें कि घटना मेेें शामिल पांचों आरोपी घटना से पहले गुरुग्राम के सेक्टर 7 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक घर में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि दिल्ली अपराध शाखा की एक टीम मकान नंबर 67 पर पहुंची थी और कथित तौर पर उस घर में रहने वाले विशाल शर्मा उर्फ विक्की उर्फ जंगली तथा उसकी पत्नी राखी को पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई है।

ऑटो चलाता है विक्की

सूचना मिलने पर गुरुग्राम पुलिस की टीम भी इस घर पर पहुंच गई। वहां मीडियाकर्मी भी पहुंचे और आसपास के लोग घर पर जमा थे, लेकिन पुलिस ने किसी को भी घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी। पुलिस ने कहा कि जोड़े के जाने के बाद पुलिस को घर में 13 साल की एक लड़की मिली जो 8वीं कक्षा में पढ़ती है, जिसने खुद को दंपति की बेटी बताया। पुलिस के अनुसार विशाल शर्मा उर्फ विक्की उर्फ जंगली पहले एक एक्सपोर्ट कंपनी में ड्राइवर के तौर पर काम करता था, लेकिन वह अब ऑटो चलाता था। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी है और अक्सर वह शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करता था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संसद की घटना में शामिल पांचो आरोपी अलग-अलग समय पर विशाल के घर पहुंचे और यहीं रह रहे थे।

क्या है मामला?

खबरों के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद क्राइम यूनिट की टीमों ने उस घर का दौरा किया जहां उनको एक लड़की मिली जिसने बताया कि दिल्ली पुलिस उसके पिता और मां को दिल्ली लेकर गई है। शुरुआती जांच में पता चला कि पांचों आरोपी विशाल शर्मा उर्फ विक्की उर्फ जंगली के किराए के मकान में रह रहे थे, जो पिछले 18 साल से यहां अपने परिवार के साथ रहता है। बता दें कि विशाल शर्मा जिला हिसार का मूल निवासी है, वहीं से एक आरोपी नीलम भी है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन