नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय ने नोटिस जारी किया है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी के विशेषाधिकार हनन के नोटिस पर सचिवालय ने कांग्रेस सांसद से जवाब मांगा है. राहुल गांधी से 15 फरवरी तक इस नोटिस पर जवाब दाखिल करने की बात कही गई है.
गौरतलब है कि सात फरवरी को राहुल गांधी पर लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत, अवमानना, असंसदीय और भ्रामक तथ्य रखने का आरोप लगा था. लोकसभा सचिवालय के विशेषाधिकार और आचरण शाखा के उपसचिव ने इस मामले पर राहुल गांधी को ईमेल पर पत्र लिखा है.
सदन की कार्यवाही में राहुल के भाषण के बाद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ ब्रीच ऑफ प्रिविलेज यानी विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी किया था. दूसरी ओर संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर नियम 380 के तहत कांग्रेस सांसद के कुछ असंसदीय, असम्मानीय आरोपों को सदन की कार्यवाही से निकालने की मांग की थी. गौरतलब है कि भाषण के दौरान राहुल गांधी के लोकसभा में माहौल काफी गर्म हो गया था.
निशिकांत दुबे ने अपने इस शिकायती पत्र में कहा था कि 7 फरवरी को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में बिना किसी प्रमाण के प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनके ये सभी आरोप ध्यान भटकाने वाले और गलत थे.
7 फरवरी को संसद में अदाणी कंपनी के शेयरों के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस में जमकर घमासान मचा और एक-दूसरे पर हमले हुए. संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अदाणी के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी कड़ी में आज यानी संसद की कार्यवाही के सातवे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे। संसद में चर्चा के दौरान राहुल ने सवाल पूछा कि पीएम मोदी, गौतम अदाणी के साथ कितनी बार विदेश गए? पहले पीएम मोदी गौतम अदाणी के जहाज में विदेश घूमने जाते थे लेकिन अब गौतम अदाणी, पीएम मोदी के जहाज में विदेश घूमते हैं। राहुल गांधी ने आगे पूछा कि भाजपा को 20 साल में अदाणी ने कितने पैसे दिए?
राखी सावंत के पति आदिल के खिलाफ रेप का मामला हुआ दर्ज, कहा- ऐसे संबंध कई लड़कियों…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…