September 8, 2024
  • होम
  • Lok Sabha Elections2024: असम में कितना काम करेगा मोदी फैक्टर? देखें ताजा सर्वे

Lok Sabha Elections2024: असम में कितना काम करेगा मोदी फैक्टर? देखें ताजा सर्वे

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 2, 2024, 4:54 pm IST

गुवाहाटी/नई दिल्ली: असम में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सगर्मियां बढ़ी हुईं हैं. राज्य और केंद्र की सत्ता में काबिज भाजपा इस आम चुनाव में क्लीन स्विप करने का दावा कर रही है. बीजेपी नेता कह रहे हैं कि उनकी पार्टी इस बार राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटें जीतने जा रही है. वहीं, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के भी अपने-अपने दावे हैं.

इस बीच आइए जानते हैं कि असम में लोकसभा चुनाव को लेकर क्या माहौल है. राज्य की जनता नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के काम-काज को कैसा देख रही है….

1- लोकसभा चुनाव में आपके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?

विकास- 24%
महंगाई- 23%
भ्रष्टाचार- 7%
बेरोजगारी- 33%
इनमें से कोई नहीं- 11%

2- लोकसभा चुनाव में आप किस आधार पर वोट देंगे?

पार्टी- 24%
उम्मीदवार- 16%
धर्म-जाति- 0.64%
काम-काज- 57%
इनमें से कोई नहीं- 1%

3- बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा है?

खराब- 28%
अच्छा- 37%
बहुत अच्छा- 25%
कह नहीं सकते- 8%

4- लोकसभा चुनाव में मोदी फैक्टर कितना काम करेगा?

थोड़ा- 20%
ज्यादा- 31%
बहुत ज्यादा- 28%
बिल्कुल नहीं- 15%
कह नहीं सकते- 3%

5- आपके हिसाब से 2024 के लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी?

भाजपा और सहयोगी दल- 54%
कांग्रेस और सहयोगी दल- 28%
क्षेत्रीय दलों की साझा सरकार- 10%
कह नहीं सकते- 7%

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन