लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के आखरी दिन पंजाब के नवांशहर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर अंबानी और अडानी को पैसा मिलता है तो कहा जाता है कि विकास हुआ है, लेकिन गरीब को पैसा मिलने पर कहते हैं कि उनकी आदतें खराब हो रही हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा में कहा कि हम तीस लाख सरकारी नौकरियां देंगे. पहली नौकरी पक्की, यह नौकरी युवाओं का अधिकार होगी और अगर कोई व्यक्ति अपना अधिकार मांग रहा है तो सरकार को देना होगा. सरकार को प्रति माह 8,500 रुपये और साल के लिए एक लाख रुपये देने होंगे. अगर अंबानी और अडानी को पैसा मिलता है तो कहा जाता है कि विकास हुआ है, लेकिन गरीब लोगों को पैसा मिलता है तो कहा जाता है कि उनकी आदतें खराब हो रही हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने साफ कह दिया है कि वे आरक्षण को खत्म कर देंगे, लेकिन जैसे ही इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी, हम आरक्षण पर 50% की लिमिट को हटा देंगे. साथ ही हम जातिगत जनगणना करवाएंगे और हिंदुस्तान की सच्चाई देश के सामने रख देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने तीन कानून लाकर किसानों को मजदूर बनाने की कोशिश की है.
यह भी पढ़े-
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…