Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Elections: इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो क्या होगा प्लान, राहुल गांधी ने पंजाब में बताया

Lok Sabha Elections: इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो क्या होगा प्लान, राहुल गांधी ने पंजाब में बताया

लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के आखरी दिन पंजाब के नवांशहर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर अंबानी और अडानी को पैसा मिलता है तो कहा जाता है कि विकास हुआ है, लेकिन गरीब को […]

Advertisement
Lok Sabha Elections
  • May 30, 2024 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के आखरी दिन पंजाब के नवांशहर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर अंबानी और अडानी को पैसा मिलता है तो कहा जाता है कि विकास हुआ है, लेकिन गरीब को पैसा मिलने पर कहते हैं कि उनकी आदतें खराब हो रही हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा में कहा कि हम तीस लाख सरकारी नौकरियां देंगे. पहली नौकरी पक्की, यह नौकरी युवाओं का अधिकार होगी और अगर कोई व्यक्ति अपना अधिकार मांग रहा है तो सरकार को देना होगा. सरकार को प्रति माह 8,500 रुपये और साल के लिए एक लाख रुपये देने होंगे. अगर अंबानी और अडानी को पैसा मिलता है तो कहा जाता है कि विकास हुआ है, लेकिन गरीब लोगों को पैसा मिलता है तो कहा जाता है कि उनकी आदतें खराब हो रही हैं.

इंडिया गठबंधन पर क्या बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने साफ कह दिया है कि वे आरक्षण को खत्म कर देंगे, लेकिन जैसे ही इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी, हम आरक्षण पर 50% की लिमिट को हटा देंगे. साथ ही हम जातिगत जनगणना करवाएंगे और हिंदुस्तान की सच्चाई देश के सामने रख देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने तीन कानून लाकर किसानों को मजदूर बनाने की कोशिश की है.

यह भी पढ़े-

कारगिल युद्ध के 25 साल बाद नवाज शरीफ ने मानी अपनी गलती, कहा – भारत के साथ हुए समझौते को पाकिस्तान ने…

Advertisement