चंडीगढ़: हरियाणा के गोहाना में चुनावी रैली के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ और पीएम मोदी के बीच आपसी गुफ्तगू को लेकर सियासी चर्चा गर्म है. यह चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रहा. दरअसल गोहाना रैली में मंच पर ओमप्रकाश धनखड़ और पीएम मोदी लंबे समय तक एक-दूसरे से बात करते सभी को दिखाई दिए.
आपको बता दें कि गोहाना रैली के मंच पर पीएम मोदी की एक तरफ सीएम नायब सिंह सैनी बैठे थे तो वहीं दूसरी तरफ सोनीपत से उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली की कुर्सी थी. मोहन लाल बड़ौली के साथ ही ओमप्रकाश धनखड़ की कुर्सी थी. जैसे ही सीएम नायब सिंह सैनी बोलने के लिए माइक पर गए तो उनकी कुर्सी पर ओमप्रकाश धनखड़ आ बैठे. इसके बाद ओमप्रकाश धनखड़ और पीएम मोदी एक-दूसरे से बात करते सभी को दिखाई दिए.
सीएम नायब सिंह सैनी का संबोधन जितनी देर तक हुआ उतनी देर दोनों आपस में बात करते हुए नजर आए. अब सियासी गलियारों में चर्चा यह है कि इस दौरान पीएम मोदी अपने पुराने दोस्त ओमप्रकाश धनखड़ से हरियाणा की ताजा राजनीतिक पर क्या चर्चा कर रहे थे? हरियाणा के सियासी गलियारों में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी ने हरियाणा की सभी 10 सीटों के साथ ही दिल्ली की सातों सीटों का ओमप्रकाश धनखड़ से फीडबैक लिया. आपको बता दें कि ओमप्रकाश धनखड़ दिल्ली के लोकसभा चुनाव के भी प्रभारी रहे हैं.
आजादी के बाद कांग्रेस खत्म कर दी जाती तो आज देश 5 दशक आगे होता… मुंबई में बोले पीएम मोदी
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…