September 8, 2024
  • होम
  • Lok Sabha Elections: बिहार में महागठबंधन के अंदर सीट बंटवारे का मसला सुलझा, आज पटना में होगा ऐलान

Lok Sabha Elections: बिहार में महागठबंधन के अंदर सीट बंटवारे का मसला सुलझा, आज पटना में होगा ऐलान

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : March 29, 2024, 3:50 am IST

पटना: बिहार में महागठबंधन के अंदर लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे का मसला अब सुलझ गया है. गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के नेताओं के बीच इसे लेकर लंबी मीटिंग्स हुईं. इसके बाद आज यानी शुक्रवार को पटना में सीट शेयरिंग ऐलान कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि राजद कांग्रेस को 9 सीटें देने के लिए तैयार हो गई है. आज दोपहर 12:15 बजे पटना में स्थित आरजेडी कार्यालय में दोनों दलों के नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें सीटों का ऐलान किया जाएगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद होंगे कई नेता

बता दें कि आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के कार्यालय से महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का ऐलान किया जाएगा. इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन पार्टी कितनी सीटों पर और कहां-कहां से चुनाव लड़ेगी घोषणा होगी.

माले को मिल सकती हैं चार सीटें

जानकारी के मुताबिक, भाकपा (माले) को 4 लोकसभा सीटें मिल सकती हैं. जिसमें आरा सीट से सुदामा प्रसाद, सीवान से अमरनाथ यादव, काराकाट से राजाराम सिंह और नालंदा से संदीप सौरभ या महानंद सिंह को टिकट मिल सकता है.

लालू यादव ने बांटे 12 सिंबल

उधर, राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सीट शेयरिंग के ऐलान से पहले ही 12 लोकसभा सीटों पर अपना सिंबल बांट दिया है. बताया जा रहा है कि राजद कांग्रेस को 9 सीटें देने पर सहमत हो गई है. हालांकि आरजेडी पूर्णिया सीट कांग्रेस को देने को तैयार नहीं है, जिसके बाद अब संभावना जताई जा रही कि पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में बिहार के लोगों का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन