मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी ड्रामे के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इसी साल दिसंबर महीने में लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. रोहित ने कहा कि लोकसभा या विधानसभा चुनाव से 5-6 महीने पहले ईवीएम मशीनों की जांच होती है और 4 दिन पहले महाराष्ट्र के अधिकारियों को ईवीएम मशीनों की मरम्मत शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
एनसीपी विधायक रोहित पवार ने कहा कि संकेत मिल रहा है कि दिसंबर 2023 में लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव हो सकता है. इसकी मुख्य वजह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार है. बीजेपी को मध्य प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में हार का डर है. पवार ने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने शिवसेना को तोड़ा है और फिर यही कोशिश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ की है.
शरद पवार गुट के एनसीपी विधायक रोहित पवार ने अजित पवार की बगावत पर कहा कि इससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी नाराज हैं क्योंकि वे जिससे अभी तक लड़ते आए थे आज उन्हें ही सत्ता को मजबूत करने के लिए अपनी पार्टी में शामिल कर लिया गया है. हमारी तरफ के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी आज भाजपा से नाराज हैं. हम भी लोग कार्यकर्ताओं को एकजुट करेंगे और आने वाले वक्त में जो लोग सत्ता में बैठे हैं, उन्हें हम जाते हुए देखेंगे.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…