नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था. बता दें कि पिछले दिनों पार्टी कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक के बाद पहली सूची तैयार कर ली गई थी. यह सूची आज यानी दो मार्च को जारी कर दी गई है. […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था. बता दें कि पिछले दिनों पार्टी कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक के बाद पहली सूची तैयार कर ली गई थी. यह सूची आज यानी दो मार्च को जारी कर दी गई है. भाजपा की पहली सूची में कई मौजूदा सांसदों-मंत्रियों के टिकट कटे हैं. साथ ही पार्टी ने कई नए चेहरों को भी लाए है. आपको बता दें कि इन चुनावों में पीएम मोदी ने पार्टी की 370 से अधिक सीटों पर जीतने का लक्ष्य तय किया है।
भाजपा की पहली सूची में यूपी के 51, एमपी के 24, राजस्थान के 15, गुजरात के 15, कर्नाटक के 12, छत्तीसगढ़ के 11, झारखंड के 11, असम के 11, तेलंगाना के 9, दिल्ली के 5, उत्तराखंड के 3, जमू-कश्मीर के 2, अरुणाचल प्रदेश के 2, गोवा के 1, त्रिपुरा के 1, दमन के 1, द्वीव के 1 और अंडमान निकोबार द्वीप समूह से 1 उम्मीदवार का ऐलान किया है।
1. नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज
2. चांदनी चौक सीट से प्रवीन खंडेलवाल
3. उत्तर पूर्वी से मनोज तिवारी
4. दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी
5. पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत शेहरावत
Kisan Andolan: कल शुभकरण की अंतिम अरदास पर किसान करेंगे फैसला, फिलहाल दिल्ली कूच नहीं