नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज यानी 23 मई को चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों के उम्मीदवारों ने आखिरी दिन जनता को अपनी तरफ खींचने लिए जनसभाएं और रैली कीं. अब सभी को 25 मई की सुबह का इंतजार है जब दिल्ली के मतदाता अपने मताधिकार […]
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज यानी 23 मई को चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों के उम्मीदवारों ने आखिरी दिन जनता को अपनी तरफ खींचने लिए जनसभाएं और रैली कीं. अब सभी को 25 मई की सुबह का इंतजार है जब दिल्ली के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं, इसमें नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और चांदनी चौक शामिल हैं. वर्तमान समय में सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी ने उत्तर-पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को टिकट दिया है, जबकि पार्टी ने बाकी छह सांसदों का टिकट काट दिया है. सभी सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं. राजधानी दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन है. गठबंधन के तहत कांग्रेस तीन और आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
उत्तर पूर्व दिल्ली सीट से मनोज तिवारी (बीजेपी) बनाम कन्हैया कुमार (कांग्रेस)
उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज (कांग्रेस) बनाम योगेंद्र चंदौलिया (बीजेपी)
पूर्वी दिल्ली सीट से हर्ष मल्होत्रा (बीजेपी) बनाम कुलदीप कुमार (आप)
नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज (बीजेपी) बनाम सोमनाथ भारती (आप)
दक्षिणी दिल्ली सीट से रामवीर सिंह बिधुड़ी (बीजेपी) बनाम सही राम पहलवान (आप)
पश्चिमी दिल्ली सीट से कमलजीत सहरावत (बीजेपी) बनाम महाबल मिश्रा (आप)
चांदनी चौक सीट से प्रवीण खंडेलवाल (बीजेपी) बनाम जय प्रकाश अग्रवाल (कांग्रेस)
Read Also:
Video: तेजस्वी की 200वीं रैली आज, मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में काटा केक
छपरा फायरिंग मामले में रोहिणी आचार्य पर FIR, लगाई गई गैर जमानती धाराएं